img-fluid

पुरानी पेंशन का वादा, आरक्षण सीमा बढ़ाने का भी जिक्र; कांग्रेस के न्याय पत्र में 25 गारंटी

March 20, 2024

 

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra)में घोषित पांच न्याय और 25 गारंटियों पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस (Congress)ने घोषणा पत्र को अंतिम रूप (the final cut)देने और इसे जारी करने की तिथि तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष (party president)को मंगलवार को अधिकृत (authorized)किया। मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द घोषणा पत्र जारी करने की तिथि का ऐलान करेंगे। घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ करार देते हुए पार्टी ने कहा है कि यह देश को राह दिखाएगा।

उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा की ‘गारंटियों’ का हश्र 2004 के ‘इंडिया शाइनिंग’ जैसा ही होगा। आपको बता दें कि बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में इसी नारे के साथ मैदान में उतरी थी। उस चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने पार्टी के घोषणापत्र पर तीन घंटे से अधिक समय तक चर्चा की। इस दौरान युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों, किसानों और समाज में हाशिये पर जो वर्ग है उनके लिए पांच “न्याय” गारंटी के साथ हर घर तक पहुंचने का फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने का वादा किया गया है।


आपको बता दें कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करती है। इससे रोकने के लिए एक कानून बनाने का वादा भी किया गया है। पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी पांच गारंटी इस चुनाव में गेम-चेंजर साबित होने वाली हैं।

बढ़ती नफरत पर चिंता

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम ने 43 पेज के इस दस्तावेज को पढ़कर सुनाया। इसके बाद सदस्यों ने अपनी राय रखी। सूत्रों के मुताबिक, कई सदस्यों ने देश में हालात और बढ़ती नफरत पर चिंता जताते हुए नफरत फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के वादे का सुझाव दिया। इसके साथ संस्थाओं की निष्पक्षता का मुद्दा भी उठा। इसे रोकने के उपायों पर भी चर्चा हुई।

राष्ट्रव्यापी ओपीएस

केंद्र सरकार की राज्यों के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने के साथ सीडब्ल्यूसी में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए जरूरी कानून बनाने का भी सुझाव आया। पार्टी राष्ट्रव्यापी ओल्ड पेंशन योजना लागू करने के साथ संविधान संशोधन कर एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण के लिए 50 फीसदी की सीमा खत्म करने का भी वादा करने की तैयारी कर रही है।

लद्दाख को विशेष दर्जा

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस न्याय पत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के वादे के साथ लद्दाख को विशेष दर्जा देने का वादा कर सकती है। इसके साथ पार्टी अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करने वादा करने की भी तैयारी कर रही है। पार्टी महिलाओं को नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण दे सकती है।

सभी भाषाओं में घोषणा पत्र

वर्ष 2019 के घोषणा पत्र के अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद की गलती की वजह से पार्टी की काफी फजीहत हुई थी। इसलिए, बैठक में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि अंग्रेजी से हिंदी और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद में गलतियां नहीं होनी चाहिए। पार्टी अंग्रेजी और हिंदी के साथ लगभग सभी क्षेत्रीय भाषाओं में घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी नेताओं का कहना था कि घोषणा पत्र का अनुवाद करते हुए उस वादे के बारे में लोगों को समझाना भी चाहिए। इसके लिए अनुवाद की जिम्मेदारी राजनैतिक लोगों को सौंपने पर भी चर्चा हुई।

यात्रा की प्रशंसा

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता पर भी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर न्याय यात्रा और इसके जरिए दिए संदेश की तारीफ की है। न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 63 दिन में 6,500 किलोमीटर की यात्रा की है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों में 17 जनसभाओं को संबोधित किया है।

वादे पूरे करती है पार्टी

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी चुनाव में जो वादे करती है, उन्हें तय समय के अंदर पूरा करती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में पार्टी ने जो वादे किए थे, उन सभी को पूरा किया गया है। भाजपा पर गारंटी शब्द चुराने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान गारंटी शब्द इस्तेमाल किया था।

चुनावी बॉन्ड के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएं

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कई सदस्यों ने चुनावी बॉन्ड का मुद्दा उठाया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड को बड़ा घोटाला करार देते हुए पार्टी नेताओं को इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर उठाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को बॉन्ड की सच्चाई बतानी होगी कि भाजपा ने किस तरह भ्रष्टाचार किया है।

Share:

चुनावी तारीख आते ही मोदी सरकार ने भेजे व्हाट्सऐप पर मैसेज, आयोग से शिकायत

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा सरकार (BJP government)के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत (Complaint)दर्ज कराई गई है। चंडीगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘‘विकसित भारत संपर्क’’ के बैनर तले केंद्र सरकार की ‘‘उपलब्धियों’’ को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved