• img-fluid

    कोरोना संक्रमण का लंबे समय तक होना बेहद घातक, हो सकती हैं गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएं

  • March 22, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। लंबे समय तक कोविड संक्रमण (covid infection) के कारण प्रोसोपेग्नोसिया हो सकता है, जिसे सामान्य तौर पर ‘फेस ब्लाइंडनेस’(‘face blindness’) के रूप में जाना जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आप लोगों का चेहरा पहचान या फिर याद नहीं रख पाते हैं। शोधकर्ताओं ने एनी (28) नामक महिला पर शोध कर इस नतीजे पर पहुंचे हैं।

    वह मार्च, 2020 में कोविड संक्रमित हो गई थी। इससे पहले एनी को चेहरे पहचानने में कोई परेशानी नहीं हुई थी लेकिन वायरस (virus) के संपर्क में आने के दो माह बाद उसे अपने करीबी परिवार के सदस्यों को भी पहचानने में परेशानी महसूस हुई। एक मौके पर तो एनी ने कहा कि जब वह एक रेस्तरां के पास से गुजरी तो अपने पिता के चेहरे को पहचानने में असमर्थ थी। एनी ने बताया कि उसे ऐसा लगा कि मेरे पिता की आवाज एक अजनबी के चेहरे से निकल रही है। उसने शोधकर्ताओं को बताया कि अब वह पहचान के लिए लोगों की आवाज पर निर्भर रहती है।

    न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के रूप में परिभाषित
    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक ने फेस ब्लाइंडनेस को चेहरे को पहचानने में असमर्थता वाले‘न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर’(neurological disorder’) के रूप में परिभाषित किया है। जर्नल कॉरटेक्स में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, कोविड के लक्षणों (symptoms) के बाद कुछ लोगों को चेहरे को पहचानने और नेविगेशन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


    कोरोना से हो सकती हैं गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएं
    एनी को कोविड संक्रमण के बाद दिशाएं भी याद रखने में समस्या होने लगी। उन्होंने बताया कि वह अब एक किराने की दुकान के जरिये अपना रास्ता खोजने की कोशिश करती हैं। शोधकर्ताओं ने लॉन्ग कोविड वाले 54 मरीजों की प्रतिक्रिया ली। उन्होंने पाया कि इसमें से अधिकांश ने दृश्य पहचान की समस्याओं के बारे में बताया। शोधकर्ताओं ने कहा, एनी के परिणाम बताते हैं कि कोविड-19, गंभीर न्यूरोसाइकोलॉजिकल समस्याएं पैदा कर सकता है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह समस्या लंबे समय तक कोविड से जूझने वालों लोगों असामान्य नहीं है।

    एक दिन में कोरोना के 699 नए मामले
    देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 699 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,96,984 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,559 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,808 हो गई है। अभिनेत्री व सांसद किरण खेर कोरोना से संक्रमित हो गईं हैं। उन्होंने सोमवार शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी।

    Share:

    उज्जैन में पुलिस ने लुटेरे बदमाशों को धर-दबोचा, महाकाल श्रद्धालुओं से की थी सोने-चांदी और नगदी की लूट

    Wed Mar 22 , 2023
    उज्जैन (Ujjain)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की उज्जैन (Ujjain) पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों आरोपी इंदौर (Indore) के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर उज्जैन लाएगी और उनके पूछताछ करेगी. दरअसल, उज्जैन शहर में 2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved