img-fluid

ढाई करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट तैयार, होगा डायवर्ट

December 30, 2022

  • सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने किया मौका का मुआयना

विदिशा। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही बेतवा नदी को प्रदूषित करने वाला दशकों पुराना चोर घाट नाला बेतवा को प्रदूषित करने से वंचित हो जाएगा। गुरूवार शाम को नपाध्यक्ष प्रतिनिधि, बेतवा उत्थान समिति सहित अन्य समाजसेवियों ने मौका मुआयना कर इस पर जल्द काम शुरू करने की बात कही। गुरूवार शाम पांच बजे के लगभग नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा, बेतवा उत्थान समिति के अध्यक्ष अतुल शाह, सहित अन्य लोगों ने चोर घाट नाले का निरीक्षण किया। साथ ही उसको रोकने और डायवर्ट करने के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि और नपा में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने बताया कि नाले को लेकर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जिसकी लागत दो करोड़ 70 लाख रूपए है। जिससे इस नाले को डायवर्ट कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचाया जाएगा। वहीं वार्ड नंबर 3 के पार्षद बालमुकुंद ने कहा कि पिछले 70 सालों से वे इस नाले को यहां देख रहे हैं और नाले को बंद कराने की मुहिम भी देखते आ रहे हैं। अब उम्मीद जागी है कि कुछ जमीनी काम इस पर हो पाएगा। बेतवा उत्थान समिति के अध्यक्ष अतुल शाह ने बताया कि बेतवा बाबा के नाम से मशहूर मदनलाल और उसके पहले भी इस चोर घाट नाले को बंद कराने की मुहिम चलाई जा चुकी है।


कई प्रयास शासन, प्रशासन की तरफ से किए जा चुके हैं। लेकिन कोई भी काम सार्थक नहीं हो सका। इस नाले को डायवर्ट कर एसटीपी तक ले जाने का जो प्रोजेक्ट नपा ने तैयार किया है, उससे चोर घाट नाला और गौशाला का नाला बेतवा नदी में न मिले, एसटीपी तक जाएगा। वहां से शुद्ध पानी बेतवा में मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमने दो अन्य नालों को भी बेतवा में मिलने से पहले उसे ट्रीटमेंट करने की मांग रखी है। जिसमें चेतन्य आईआईटी से आने वाला नाला जो राम जानकी मंदिर के पास बेतवा में मिलता है और दूसरा नाला उदयगिरी की ओर से आकर बेतवा में मिलता है। उसे भी शुद्ध करने की मांग शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि नदियों की शुद्धता और उसकी सुरक्षा सभ्यता और संस्कृति को बचाती है। नदी के दोनों ओर हो रहे कटाव को रोकने के लिए सघन वृक्षारोपण भी करना जरूरी है। नपाध्यक्ष प्रीति शर्मा और सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा के कार्यकाल में यह कार्य पूर्ण होता है तो निश्चित ही यह भागीरथी प्रयास कहा जाएगा।

इनका कहना है…
अमृत 2 योजना के तहत चोर घाट नाला और गौशाला के नाले को एसटीपी तक डायवर्ट करनेए उसे पम्प कर वहां तक पहुंचाने का प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है। दो करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से इसे बनाया गया है। जनवरी में टेंडर जारी कर मार्च.अप्रैल तक कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
वायएस भदौरिया, इंजीनियर नपा

वर्षों से चोर घाट नाले से हो रहे बेतवा के प्रदूषण की स्थिति देखते आ रहे हैं। इसके लिए कई आंदोलन भी हुए हैं। पूर्व में कुछ प्रयास भी किए गए हैं। लेकिन हम नाले को रोकने की बजाय उसे डायवर्ट कर इसका स्थायी हल निकालने जा रहे हैं। जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है।
राकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि नपा

Share:

प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया आरोप

Fri Dec 30 , 2022
मौके पर पहुंचे एसडीएम, न्याय का दिलाया भरोसा सीहोर। सुरक्षित प्रसव के लिए सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं, वहीं नवजात शिशुओं के लिए उपचार की व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं, लेकिन प्रबंधन और डाक्टरों के लापरवाही के आए दिन आरोप लगते हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व ही जिला अस्पताल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved