असम सरकार की कार्रवाई पर हाईकोर्ट भड़का
गुवाहाटी। असम सरकार (Assam Govt.) द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह अभियान पर हाईकोर्ट (High Court) ने सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान और की जा रही गिरफ्तारी लोगों का जीवन बर्बाद कर रही है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की कोई आवश्यकता नहीं है। गौरतलब है कि असम सरकार (Assam Govt.) ने पिछले दिनों बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाकर 4 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। सरकार के अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश था और सरकार के अभियान के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। इसी को लेकर हाईकोर्ट (High Court) ने सरकार के अभियान को लेकर सख्त टिप्पणी की है। इसके पहले हाईकोर्ट ने अपने फैसले में गिरफ्तार सभी लोगों को रिहा करने के आदेश भी जारी किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved