img-fluid

ब्रिटेन में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद एफटीए पर प्रगति संभव : गोयल

June 30, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने शनिवार को उम्मीद जताई कि ब्रिटेन (Britain) में नई सरकार (New government) के कार्यभार संभालने के बाद उसके साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreements (FTAs).) पर बातचीत आगे बढ़ेगी। दरअसल ब्रिटेन में चार जुलाई को आम चुनाव होने हैं।


गोयल ने यहां एक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन में चुनाव परिणाम चाहे जो भी हों, हम आशा करते हैं कि नई सरकार आने के बाद दोनों देशों के बीच एफटीए पर प्रगति होगी। इससे पहले वाणिज्य मंत्री ने कहा कि चालु वित्त वर्ष 2024-25 में वस्तुओं, सेवाओं का निर्यात 800 अरब डॉलर से अधिक होने का भरोसा है।

गोयल ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद चालू वित्त वर्ष में भारत का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात अपने लक्ष्य को हासिल करेगा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में देश का निर्यात 778.2 अरब डॉलर (वस्तुओं 437.1 अरब डॉलर और सेवाओं 341 अरब डॉलर) रहा था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उम्मीद है कि इस वर्ष ऐतिहासिक निर्यात का वर्ष होने वाला है।

उल्लेखनीय है कि भारत-ब्रिटेन ने परस्पर आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनवरी, 2022 में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू की थी। दोनों देशों के बीच इस साल एफटीए को लेकर 14वें दौर की बातचीत बिना किसी प्रगति के समाप्त हुई थी।

Share:

सरकार ने रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का नया अध्यक्ष किया नियुक्त

Sun Jun 30 , 2024
– रवि अग्रवाल एक जुलाई, 2024 से 30 जून, 2025 तक रहेंगे अध्यक्ष नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी रवि अग्रवाल (Indian Revenue Service (IRS) officer Ravi Agarwal) को आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes – CBDT) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved