img-fluid

सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर होंगे कार्यक्रम

September 13, 2021

  • 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाया जाएगा अभियान

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर भाजपा सेवा कार्य करेगी तथा बूथ स्तर पर काम करने की बात कही गई है।
इस लेकर भाजपा नगर की कामकाजी बैठक जिला अध्यक्ष विवेक जोशी की अध्यक्षता व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर के बीच सेवा और समर्पण अभियान चलायेगी। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता अभियान, अन्न वितरण एवं गरीब कल्याण जैसे रचनात्मक कार्यक्रम बूथ स्तर तक आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दायित्व वान कार्यकर्ता की कर्मठता से पार्टी के सभी छोटे.बड़े कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होते हैं।


आयोजन के तहत 17 सितम्बर नमो टीका लगाया जाएगा व लोकशक्ति भवन में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 20 सितम्बर को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए जाएंगे। 23 सितम्बर को जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। 25 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। 27 सितम्बर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 29 एवं 30 सितम्बर को सम्मेलन एवं सेमीनार का आयोजन होगा। 1 अक्टूम्बर को नमो उपवन के तहत प्रत्येक मण्डल में एक स्थान पर 71 पौधे लगाए जाएंगे। 2 अक्टूबर को सभी मण्डलों में स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं खादी का उपयोग करने का संकल्प दिलाया जाएगा। 4 और 5 अक्टूबर को वर्चुअल कान्फ्रेंस होगी। 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त में राशन बेग वितरित होंगे। बैठक में पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, प्रदीप पांडे, जगदीश अग्रवाल, रामेश्वर दुबे, विशाल राजोरिया, ओम अग्रवाल, बुद्धिविलास उपाध्याय, जगदीश पांचाल आदि उपस्थित थे।

Share:

महाकाल क्षेत्र की होटल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी

Mon Sep 13 , 2021
होटल में ठहरे थे युवक युवती-पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया-दोपहर में हुआ खुलासा-दो लड़कों के भागने की सूचना-होटल मालिक पर दर्ज होगा प्रकरण उज्जैन। कोट मोहल्ला की होटल की चौथी मंजिल से देर रात 12 बजे एक लड़की ने छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जिससे कि क्षेत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved