img-fluid

राजेन्द्र सूरीश्वरजी के जन्म-निर्वाण दिवस पर हुए कार्यक्रम

January 07, 2025

महिदपुर। दादा गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी का जन्म और निर्वाण दिवस गुरु सप्तमी महापर्व का आयोजन राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में किया गया। गुरु मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया। गुरु प्रतिमा की आकर्षक अंगरचना की गई। दिनभर गुरु मंदिर में भक्तों का दर्शन वंदन पूजन का क्रम चलता रहा।



भक्तजनों ने चढ़ावे बोलकर पक्षाल, केशरपूजा व आरती का लाभ लिया। आदिनाथ स्नात्र मण्डल, श्री राजेन्द्र सूरी महिला मण्डल व बहु मण्डल के तत्वावधान में प्रात: स्नात्र पूजा व दोपहर में राजेन्द्र सूरी अष्टप्रकारी पूजा धूलचंद नाथूलाल बांठिया परिवार की ओर से पढ़ाई गई। रात्रि में प्रभुजी व गुरुदेव की आरती उतारी गई। राजमल मिश्रीलाल बाकलीवाल परिवार एवं शांतिलाल जितेन्द्रकुमार सोनी की ओर से प्रभावना का वितरण किया गया। जैन धर्मशाला में गुरु सप्तमी महामहोत्सव के तहत सहभोज का आयोजन माणकलाल संतोष कुमार छाजेड़ परिवार की ओर से किया गया। उक्त जानकारी त्रिस्तुतिक श्री संघ के नरेन्द्र धाड़ीवाल ने दी।

Share:

गुरु गोबिंदसिंघ जी की जयंती पर निकली वाहन रैली

Tue Jan 7 , 2025
महिदपुर। गुरु गोबिंदसिंघ जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। सिख संगत के इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया और वाहे गुरु के जयकारों से माहौल गूंज उठा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved