महिदपुर। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में आज पत्रकार संघ भोपाल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अपनी पैठ बना चुका है। यह बात संघ की महिदपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कही। आपने कहा कि शलभजी की मेहनत लगन का नतीजा है कि आज तहसील स्तर तक सरकार अधिमान्य पत्रकार का दर्जा देने लगी है। संगठन हमेशा पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सरकार से लड़ता रहता है तथा निदान करवाता रहता है। हमारी अभी प्रबल मांग पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करवाने की है। शनिवार को महिदपुर में एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कार्ड वितरण समारोह के साथ संघ के वरिष्ठ पत्रकार जवाहर डोसी पीयूष की पत्रकारिता के 50 वर्ष पूर्ण होने पर शाल-श्रीफल के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र गिरी ने वर्तमान पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर काफी संकट आ रहे हैं, जिसे हमारा संगठन दूर करने का प्रयास जारी रखता है। हम शलभ भदौरिया के नेतृत्व में अच्छा काम कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार डोसी ने कहा कि जीवन में कुछ श्रेष्ठ करने की अभिलाषा व अच्छे लक्ष्य श्रेष्ठ की ओर अग्रसर करते हैं जीवन में उतार-चढ़ाव व संघर्ष आते हैं। अगर उनका सामना ईमानदारी और निष्ठा से करें तो हम समाज को प्रेरणा व ऊर्जा दे पाएँगे। समारोह में उज्जैन से अश्विन चोपड़ा तथा पवन गिरवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज एवं गच्छाधिपति आचार्य दौलत सागर सुरेश्वर जी के देवलोक गमन पर सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पश्चात जिला उपाध्यक्ष अरुण बुरड़, तहसील अध्यक्ष अर्जुनसिंह ठाकुर, सचिव अनंत शर्मा के साथ अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। उसके बाद स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष अरुण बुरड़ ने दिया। समारोह में अभिनंदन पत्र का वाचन संघ इकाई अध्यक्ष अर्जुनसिंह ठाकुर ने किया। वर्ष 2024 के संघ के नवीन सदस्यता कार्ड का वितरण मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पत्रकार नरेश शर्मा, आशुतोष छजलानी, रामेश्वर मालवीय, इमरान अली, संजय राय, जितेंद्रसिंह राजपूत, शुभम जैन, दिनेश वर्मा, संदीप वर्मा, कपिल वर्मा ,राहुल कुमावत, मोहनलाल हेड़ा, राजकुमार काबरा, संजय राय, दिलीप सेन, मांगीलाल कुमावत, बजरंग कुमावत, राहुल जायसवाल, डॉ. मुकेश जेठवानी, दिनेश डाबी, अब्दुल मजीद मंसूरी, सुरेश मोडावत, विजय राय, कन्हैयालाल सूर्यवंशी, अनवर मंसूरी, विनोद कुमार कारपेंटर के नवीन सदस्यता कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ सचिव अनंत शर्मा ने किया तथा आभार संघ उपाध्यक्ष संजय राय ने माना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved