जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय में किस्मत के बदले अस्मत का खेल बदस्तूर जारी है। कुछ वर्ष पूर्व हुए मेडीकल सेक्स स्कैं डल मामले ने जहां विवि की छबि को धूमिल किया तो वहीं अब पुन: पीएचडी छात्रा के साथ उसके हेड प्रोफेसर ने किस्मत के बदले अस्मत का खेल खेल डाला। यहीं नहीं आरोप है कि प्रोफे सर और छात्रा के बीच का मामला विवि अधिकारियों की जानकारी में था, लेकिन उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब पीडि़त छात्रा ने बायोसाइंस के प्रोफेसर रवि प्रसाद मिश्रा पर दुराचार किये जाने का मामला बेलबाग थाने में दर्ज कराया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सपना (बदला हुआ नाम) यहां बेलबाग क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहकर रादुविवि बायो साइंस विभाग से प्रोफेसर रवि प्रसाद मिश्रा के अंडर में पीएचडी का कोर्स कर रहीं है। आरोप है कि पिछले दो सालों से प्रोफेसर रवि मिश्रा उस पर गलत नजरे जमाए हुए थे। आरेाप है कि उन्हें जब भी मौका मिलता तो वह लैब के अंदर ही अश्लील इशारेबाजी व हरकतें करते थे। पहले तो छात्रा ने इसे नजर अंदाज किया, लेकिन जब प्रोफेसर की हरकतें दिनों दिन बढ़ती गई तो उसने विरोध जताया। जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे पीएचडी पूरी न होने की धमकियां देना शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त मामले की चर्चा पूरे विवि में जोर शोर से हुई, लेकिन कुछ दिनों बाद मामला शांत हो गया।
किराये के मकान पर पहुंचकर की अश्लीलता
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मार्च 2021 में प्रोफेसर रवि प्रसाद मिश्रा उसके किराये के कमरे में आये और यहां वहां की बाते करते हुए उसे टच करने लगे। उसने जब विरोध जताया तो उसे डराने धमकाने लगे। जब वह नहीं मानी तो उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश, उसके चीखने चिल्लाने पर वहां से चले गये। उक्त मामले की जब उसने शिकायत करनी चाही तो मांफी मांग ली, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
दिमागी हालत ठीक नहीं, माफ कर दो
पुलिस ने बताया कि उक्त छेडख़ानी के मामले के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो प्रोफेसर ने सपना के पास पहुंचकर माफी मांगी, इतना ही नहीं गिड़गिड़ाते हुए कहा कि उनकी दीमागी हालत ठीक नहीं है, इसलिये ये सब हो गया, उक्त बीमारी की दवाईया चल रहीं है, इस मर्तबा माफ कर दो, दोबारा ऐसी कोई हरकत नहीं होगी।
दुराचार किया, प्रकरण दर्ज
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता सपना ने अपनी शिकायत में कहा है कि 20 जुलाई 2021 को पांडे अस्पताल के समीप से प्रोफेसर मिश्रा उन्हें मिले। जबरदस्ती अपने साथ ले गये और उसके साथ शरीरिक संबंध बनाये। उसके विरोध करने पर पीएचडी न होने की धमकियां देनी शुरु कर दी। उसने विरोध किया तो यहां की बात कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी, जिससे वह शांत हो गई। उसके बाद उनकी हरकतें बढ़ती गई।
पीडि़त छात्रा की शिकायत पर आरोपी रादुविवि के प्रोफेसर आरपी मिश्रा के खिलाफ दुराचार का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
अरविंद चौबे, टीआई बेलबाग
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved