• img-fluid

    ढाई हजार के भत्ते के लिए प्रोफेसर ने किया फर्जीवाड़ा, अब जाएंगे जेल

  • December 22, 2020

    • चिकित्सक भी है आरोपी, बुरहानपुर के निजी यूनानी कॉलेज में हैं पदस्थ

    भोपाल। बुरहानपुर में स्थित निजी यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ एक प्रोफेसर को फ र्जी टिकट लगाकर ढाई हजार रुपए का टीए लेना महंगा साबित हो गया। मामला वर्ष 2014 का है, लेकिन एक अन्य साथी चिकित्सक की शिकायत के बाद चूनाभट्टी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। चूनाभट्टी पुुलिस के अनुसार ब्रजमोहन गुप्ता मूलत: बुरहानपुर के रहने वाले हैं। वे वर्ष 2014 में बुरहानपुर स्थित सैफि या हमीदिया यूनानी तिब्बतिया कॉलेज ऑफ यूनानी एण्ड हॉस्टिपटल में बतौर प्रोफेसर कार्यरत थे। वर्ष 2014 में वे चूनाभट्टी थाना क्षेत्र स्थित शासकीय खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में संचालित शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में बतौर पर्यवेक्षक बनकर आए थे। ब्रजमोहन गुप्ता ने आने-जाने का ट्रेन का एसी का टिकट लगाकर करीब ढाई हजार रुपए का टीए लिया था। यूनानी कॉलेज के अप्रुवल के बाद बरकतउल्ला विवि ने टीए मंजूर किया था। जब इस बात की भनम डॉ. सूर्यकांत उर्फ आनंद दीक्षित को लगी तो उन्होंने आरटीआई के माध्यम से दस्तावेज निकलवाए। डॉ. दीक्षित भी बुरहानपुर के रहने वाले हैं और निजी चिकित्सक हैं। कुछ सालों से वे आरटीआई एक्टिविस्ट भी बन गए हैं। डॉ. दीक्षित ने दस्तावेजों के आधार पर बुरहानपुर में फ र्जी ट्रेन टिकट के आधार पर टीए लेने की शिकायत की थी। 2017 में उक्त मामले की जांच बुरहानपुर से यह कहकर बागसेवनिया थाने भेज दी कि बरकतउल्ला से बिल पास हुआ है, जो बागसेवनिया थाना क्षेत्र में आता है। काफ ी समय तक शिकायत की जांच बागसेवनिया थाने में चलती रही। इसके बाद मामला भोपाल पुलिस के आला अधिकारियों की संज्ञान में आया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि चूंकि आरोपी ने यूनानी कॉलेज आया था और यहां अपना फ र्जी टिकट लगाया था। यहीं से उसका टीए पास करने का अप्रूव कर बरकतउल्ला विवि भेजा गया था। इसलिए मामला चूनाभट्टी थाने में दर्ज किया जाए। इसके बाद कल ब्रजमोहन गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में बुरहानपुर जाने की तैयारी में है।

    Share:

    शराब पीने को लेकर खूनी संघर्ष दो महिला सहित दस लोग घायल

    Tue Dec 22 , 2020
    खुलेआम डंडे, फर्से और कुल्हाड़ी चले, प्रकरण दर्ज भोपाल। अवधपुरी इलाके में कल देर रात शराब के पीने को लेकर हुए विवाद दो पक्षों के बीच खूनी संर्घष हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी,चाकू ,डंडों और फर्से से हमला कर दिया। हमले में दो महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved