नई दिल्ली: गोवा यूनिवर्सिटी (Goa University) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) ने अपनी प्रेमिका के लिए फिजिक्स (Physics) का पर्चा ही आउट कर दिया. शक तब हुआ जब प्रेमिका ने उस विषय में टॉप किया. यूनिवर्सिटी में हंगामा मचा तो छात्र संगठन भी सामने आ गए. मामला गोवा के राज्यपाल तक पहुंचा और वहां से रिपोर्ट मांगी गई. तो यूनिवर्सिटी ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया. वाइस चांसलर हरिलाल बी मेनन ने ओरोपों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी गठित की हो जो अगले 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
मामला गोवा यूनिवर्सिटी के physics applied science विभाग से जुड़ा है. आरेाप है कि विभाग में कार्यरत एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने मास्टर्स इन फिजिक्स का पेपर लीक कर दिया. यह पेपर प्रोफेसर ने अपनी प्रेमिका के लिए लीक किया था. प्रश्न पत्र की मदद से प्रेमिका ने परीक्षा में भी टॉप कर लिया. इसके बाद अन्य छात्रों को शक हुआ. दरअसल छात्रों का आरोप था कि टॉप करने वाली छात्रा पढ़ाई में औसत थी, फिर इसमें टॉप कैसे कर लिया? इस पर यूनिवर्सिटी में हंगामा हुआ.
छात्र संगठनों ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें कहा गया है कि आरोपी प्रोफेसर ने पहले अपने विभाग के सभी प्रोफेसरों से उनकी केबिन की चाबी ली और प्रश्न पत्र लीक कर दिया. छात्रों ने कुलपति हरिलाल बी मेनन पर भी आरोप लगाया कि वह किसी दबाव की वजह से ही असिस्टेंट प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
गोवा यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा कि आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को 17 मार्च से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि यह प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में नहीं है. दरअसल आरोप ये है कि संबंधित व्यक्ति अपने ही विभाग के एक प्रोफेसर के केबिन में गए थे. जब डीन ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं एक केमिकल लेने गया था जिसकी प्रैक्टिकल के लिए जरूरत थी. अगली सुबह उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी कि मैं बिना अनुमति केबिन में गया था. वीसी का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
प्यार में पर्चा लीक करने का यह मामला राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई तक भी पहुंच गया है. उन्होंने इस मामले की विस्तार से रिपोर्ट मांगी है. राजभवन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि गोवा यूनिवर्सिटी में प्रश्न पत्र लीक का मुद्दा गंभीरता से लिया जा रहा है. रिपोर्ट के आने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved