img-fluid

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सितंबर में 7.9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा

November 01, 2022

नई दिल्ली। देश (country) के आठ बुनियादी उद्योगों (Eight basic industries) के उत्पादन की वृद्धि रफ्तार (growth rate of production) सितंबर में 7.9 फीसदी रही है। कोयला, उर्वरक, सीमेंट और बिजली क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से सितंबर में बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में यह बढ़ोतरी हुई है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि देश के आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन की दर सितंबर में 7.9 फीसदी रही है। एक साल पहले की समान अवधि में यह वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही थी। हालांकि, अगस्त महीने में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 4.1 फीसदी रहा था।


मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.6 फीसदी के दर से बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में इन बुनियादी उद्योगों का उत्पादन दर 16.9 फीसदी रहा था।

देश के आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ बुनियादी उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में मिले कोरोना के पांच नये मामले, आठ मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Tue Nov 1 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के पांच नये मामले (Five new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि आठ मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 749 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved