नई दिल्ली। भारत का जुलाई अंत (end of July) तक 50 करोड़ से ज्यादा टीके (more than 50 crore vaccines) लगाने का लक्ष्य (Target) पूरा नहीं हो पाएगा। इसकी बड़ी वजह कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक (Covaxin Manufacturer Bharat Biotech) का पर्याप्त उत्पादन नहीं बढ़ा पाना है।
दरअसल, मई में खुद सरकार ने जुलाई आखिर तक 51.6 करोड़ डोज उपलब्ध कराने की बात कही थी। साथ ही इस साल दिसंबर तक लगभग सभी 94.4 करोड़ वयस्कों को टीके लगाने की इच्छा जाहिर की गई थी।
सरकार जुलाई या अगस्त से मासिक छह से सात करोड़ कोवैक्सीन टीकों की आपूर्ति मानकर चल रही थी। लेकिन भारत बायोटेक इस माह सिर्फ 2.5 करोड़ और अगस्त में 3.5 करोड़ टीके ही दे पाएगी क्योंकि बंगलूरू में कंपनी की एक उत्पादन लाइन शुरू होने में अभी समय लग रहा है। यह जानकारी बीते हफ्ते संसद में खुद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी थी। हालांकि, मांडविया ने कहा कि आपूर्ति में कमी से देश में टीकाकरण अभियान प्रभावित नहीं होगा।
दुनियाभर में देखें तो भारत में काफी बड़े पैमाने पर टीकाकरण हो रहा है। चीन को छोड़ दें तो अब तक यहां 43 करोड़ डोज वितरित हो चुकी हैं, जो किसी भी देश के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
हालांकि आबादी के अनुपात में टीकाकरण को लेकर भारत कई देशों से पीछे है। वैसे, केंद्र सरकार को अगस्त से दिसंबर के बीच कोविशील्ड की 50 करोड़ और कोवैक्सीन की 40 करोड़ डोज मिलने का भरोसा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved