नई दिल्ली । कोरोना के खिलाफ देश में चल रही लड़ाई में एक और हथियार मिलने जा रहा है. देश में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V (Russian Vaccine Sputnik V) का उत्पादन शुरू हो गया है. भारत की बड़ी दवा निर्माता कंपनियों में शामिल रही पैनेसिया बायोटेक ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सहयोग से सोमवार से रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V का उत्पादन शुरू कर दिया है.
रसियन कंपनी आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि भारत की दवा निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक (Panacea biotech) हर साल 100 मिलियन यानी कि 10 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन करेगी.
बता दें कि स्पुतनिक कोरोना के खिलाफ दुनिया के सबसे शुरुआती टीकों में से एक है. इसको कोरोना के खिलाफ जंग में काफी प्रभावी माना गया है.
पैनेशिया बायोटेक के बद्दी स्थिति प्लांट में बने स्पुतनिक टीके के पहला बैच को गुणवत्ता जांच के लिए रूस के गमालिया इंस्टिट्यूट भेजा जाएगा. गर्मियों में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगा.
बता दें कि देश में मुख्य तौर पर एस्ट्रेजेनेका के सहयोग से तैयार सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की वैक्सीन लोगों को दी जा रही हैं. हालांकि, विशाल आबादी को देखते हुए ये वैक्सीन नाकाफी है. इसलिए और वैक्सीन की जरूरत महसूस हो रही है. भारत में अबतक 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved