– पिछले वर्ष इसी महीने में 6.9 फीसदी की गिरावट की गई थी दर्ज
नई दिल्ली। औद्योगिक गतिविधियों (industrial activities) में लगातार हो रही बढ़ोतरी देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होने के संकेत दे रहे हैं। अगस्त महीने में कोयला, क्रूड ऑयल, और स्टील सहित 8 बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन (8 basic areas of production) में सालाना आधार पर 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। केंद्रीय वाणिन्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों मे यह जानकारी दी गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 8 बुनियादी उद्योगों के साझा सूचकांक में अगस्त 2021 में पिछले साल के मुकाबले 11.6 फीसदी (अनंतिम) की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो कि बढ़कर 133.5 पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार अगस्त, 2021 में लगातार तीसरे महीने बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन अगस्त, 2021 में सालाना आधार पर बढ़ा है। वहीं, कच्चा तेल और उवर्रक उद्योगों के उत्पादन में गिरावट आई है।
उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का 40.27 फीसदी हिस्सा है। इन आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उरर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved