img-fluid

अगस्त महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 11.6 फीसदी बढ़ा

October 01, 2021

– पिछले वर्ष इसी महीने में 6.9 फीसदी की गिरावट की गई थी दर्ज

नई दिल्ली। औद्योगिक गतिविधियों (industrial activities) में लगातार हो रही बढ़ोतरी देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होने के संकेत दे रहे हैं। अगस्त महीने में कोयला, क्रूड ऑयल, और स्टील सहित 8 बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन (8 basic areas of production) में सालाना आधार पर 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। केंद्रीय वाणिन्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों मे यह जानकारी दी गई है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 8 बुनियादी उद्योगों के साझा सूचकांक में अगस्त 2021 में पिछले साल के मुकाबले 11.6 फीसदी (अनंतिम) की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो कि बढ़कर 133.5 पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार अगस्त, 2021 में लगातार तीसरे महीने बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन अगस्त, 2021 में सालाना आधार पर बढ़ा है। वहीं, कच्चा तेल और उवर्रक उद्योगों के उत्पादन में गिरावट आई है।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का 40.27 फीसदी हिस्सा है। इन आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उरर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः प्रधानमंत्री ने की सीएम राइज स्कूल, सुशासन और अन्य योजनाओं की सराहना

Fri Oct 1 , 2021
-प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री शिवराज. किसानों की आय बढ़ाने और अन्य विषयों पर हुई चर्चा भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश शासन की सी.एम. राईज स्कूल योजना, सुशासन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में टीकाकरण अभियानों की सफलता पर भी प्रसन्नता व्यक्त की है। दरअसल, मध्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved