नई दिल्ली। देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जनवरी, 2022 में 3.7 फीसदी बढ़ गया। एक साल पहले समान अवधि में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 1.3 फीसदी रही थी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोयला, प्राकृतिक गैस और सीमेंट क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से बुनियादी उद्योगों का उत्पादन बेहतर रहा है।
हालांकि, जनवरी में कच्चे तेल और उर्वरक उत्पादन में गिरावट आई। दिसंबर, 2021 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 4.1 फीसदी बढ़ा था। चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों यानी अप्रैल-जनवरी के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र की वृद्धि दर 11.6 फीसदी रही है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 8.6 फीसदी घटा था। आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में कोयला उत्पादन 8.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 11.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा, तेल की मांग बढ़ने से रिफाइनरी उत्पाद में 3.7 फीसदी व सीमेंट में 13.6 फीसदी तेजी रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved