img-fluid

प्रोडक्शन हाउस का फैसला, 2025 से 2028 तक रिलीज होंगी 8 हॉरर फिल्में

January 03, 2025

मुंबई। बॉलीवुड में प्रोड्यूसर दिनेश विजान (Dinesh Vijan) ने साल 2018 में अपने हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत की थी. उनकी पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ थी, जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Rajkumar Rao and Shraddha Kapoor) ने धमाल मचाया. इसके बाद से दिनेश ने अपने हॉरर यूनिवर्स (Dinesh Vijan) को काफी आगे बढ़ा लिया है. उन्होंने ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी बढ़िया फिल्में दर्शकों को दीं. इस सभी फिल्मों को ऑडियंस का प्यार मिला है. इसी चीज को देखते हुए दिनेश विजान ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तले 8 नई फिल्मों को बनाने का ऐलान किया है.



3 सालों में रिलीज होंगी 8 हॉरर कॉमेडी फिल्में
साल 2025 में ही मैडॉक फिल्म्स के तले तीन बड़ी फिल्में – ‘थामा’, ‘शक्ति शालिनी’ और ‘चामुंडा’ बन रही हैं. पिछले साल इन तीनों फिल्मों की चर्चा हुई थी. ‘थामा’ के साथ आयुष्मान खुराना, दिनेश के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री करने वाले हैं. तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट को फिल्म ‘चामुंडा’ में देखा जाएगा. अब मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना 2025 से 2028 तक का लाइनअप रिवील कर दिया है.

प्रोडक्शन हाउस ने 2025 से लेकर 2028 तक में हर साल दो फिल्में रिलीज करने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में 8 नई फिल्मों और उनकी रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. लाइनअप की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार है- साल 2025 में फिल्म ‘थामा’, दिवाली के मौके पर आएगी. वहीं फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ को 31 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा.

साल 2026 में फिल्म ‘भेड़िया 2’ रिलीज होगी. इसकी रिलीज डेट 14 अगस्त तय की गई है. इसी साल 4 दिसंबर को फिल्म ‘चामुंडा’ रिलीज होगी. 2027 में फिल्म ‘स्त्री 3’, 13 अगस्त के दिन रिलीज होगी और ‘महा मुंज्या’, 24 दिसंबर के दिन रिलीज होगी. साल 2028 में फिल्म ‘पहला महायुद्ध’ आएगी. इसकी रिलीज डेट 11 अगस्त है. इसके बाद 18 अक्टूबर को ‘दूसरा महायुद्ध’ रिलीज होगी.

इस लाइनअप से ही साफ है कि दिनेश विजान अपना बड़ा विजन लेकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए एकदम तैयार हैं. एक्टर विक्की कौशल, राजकुमार राव और वरुण शर्मा ने मैडॉक फिल्म्स की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इससे अंदाजा गया जा रहा है कि ये सभी सितारे किसी न किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं. देखना होगा कि मैडॉक फिल्म्स की 8 नई फिल्मों में बॉलीवुड के कौन-से सितारे क्या कमाल करेंगे.

Share:

राम मंदिर में 3 दिनों तक VIP-VVIP दर्शन पर रोक, नहीं बनेंगे पास; जानें वजह

Fri Jan 3 , 2025
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 11 जनवरी को पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी. इसके लिए तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखा गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पहली रामलला की पहली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved