• img-fluid

    उज्जैन के प्रोड्यूसर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर दर्ज करवाया केस, जानिए मामला

  • July 07, 2022

    उज्जैन। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (film actor nawazuddin siddiqui) की पत्नी आलिया के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत सामने आई है। बड़नगर में हुई होली कॉउ फिल्म की शूटिंग (film shooting) से जुड़ा यह मामला है जिसकी शिकायत उज्जैन के क्रिएटिव प्रोड्यूसर (Creative Producer of Ujjain) ने 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। बता दें कि उज्जैन के बड़नगर में फिल्म की शूटिंग की गई थी। इसमें मुख्य कलाकार के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और संजय मिश्रा है। डायरेक्टर साईं कबीर है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। गाय के गुम हो जाने की कहानी पर आधारित है।

    उज्जैन ऋषि नगर (Ujjain Rishi Nagar) के रहने वाले रुद्राक्ष फिल्म और मल्टी मीडिया के प्रोप्राइटर सुनील गढ़वाल ने बड़नगर थाने में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने फिल्म कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी पर 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं और केस दर्ज करने की मांग की है। सुनील गढ़वाल ने बताया कि मुंबई निवासी बहन मंजू गढ़वाल के माध्यम से आलिया सिद्दीकी से मुलाकात हुई थी।


    इस दौरान उन्होंने होली कॉउ नामक एक फिल्म बनाने की योजना बताई जिस पर हमारी बात आगे बढ़ी और सन् 2019 में फरवरी और मार्च के बीच बड़नगर में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। करीब 20 दिन तक फिल्म की शूटिंग चलने के बाद कुल 53 लाख रुपये खर्च होने के बाद जब आलिया सिद्दीकी से राशि लौटाने की मांग की गई तो आलिया ने 22 लाख रुपये लौटा दिए लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी 31 लाख रुपये अब तक नहीं लौटाए हैं। बार-बार कहने के बाद अब आलिया ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है।

    सुनील ने बताया कि जब कई बार राशि मांगने के बाद भी इन्होंने राशि नहीं लौटाई तो इसकी शिकायत हमने सिने एंप्लाइज फेडरेशन में की , साथ ही आलिया द्वारा दिया गया चेक और एग्रीमेंट की कॉपी भी प्रस्तुत की। कई बार एंप्लॉय फेडरेशन ने उनका जवाब मांगने की कोशिश की लेकिन आलिया ने कोई जवाब नहीं दिया। सिने एंप्लॉय फेडरेशन ने हमको लीगल तरीके से बात रखने की इजाजत दे दी। जिसके बाद बड़नगर थाने में हम लोगों ने एक शिकायत की है।

    मंजू ने बताया कि साढ़े तीन साल पहले होली कॉउ के प्रोडक्शन की शुरुआत हुई। जब क्रू सेट पर पहुंचा, तब फिल्म के फाइनेंसर पीछे हट गए। ऐसे में मैंने और बाकी फाइनेंसरों से बात की कि वो फिल्म को फाइनेंस कर दें। वह नहीं हुआ तो आलिया ने मेरे परिजनों से रुपये लिए। यह कहा कि दो हफ्तों में वापस कर देगी। कुल 53 लाख का बकाया था जिसमें आलिया ने 22 लाख रुपये वापस किए। 33 लाख बकाया अभी भी है, जो मुझे अब तक नहीं मिला। मेरे साथ साथ फिल्म के क्रू मेंबर्स का भी 7 लाख बकाया है। मेरे पास सारे सबूत भी हैं।

    Share:

    सुविधा से ज्यादा जरूरी है सुरक्षा की सड़कें

    Fri Jul 8 , 2022
    – ललित गर्ग भारत का सड़क यातायात तमाम विकास की उपलब्धियों एवं प्रयत्नों के असुरक्षित एवं जानलेवा बना हुआ है, सुविधा की खूनी एवं हादसे की सड़कें नित-नयी त्रासदियों की गवाह बन रही है। दुनिया की जानी-मानी पत्रिका ‘द लांसेट’ में इस मसले पर केंद्रित एक अध्ययन में बताया गया है कि भारत में सड़क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved