जानी मानी फिल्म निर्मात्री दीपशिखा देशमुख ने टीचर्स डे पर अपने पिता वाशु भगनानी के लिए सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज शेयर किया है। दीपशिखा देशमुख ने अपने इस मैसेज में अपने पिता को अपना पहला शिक्षक बताया है। दीपा देशमुख ने ट्विटर पर अपने पेरेंट्स के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ एक खास मैसेज भी लिखा है। अपने मैसेज में दीपशिखा ने लिखा-‘ जब दुनिया शिक्षक दिवस मना रही है तो मैं उस शिक्षक को कैसे भूल सकती हूं जिसने पहली बार मुझे सिखाया था कि गिरने पर खुद को कैसे उठाना और एक ही समय में जमीन से कैसे जुड़े रहना है।इन वर्षों में, आपने मुझे आत्मनिर्भर होना सिखाया है और मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है – मुझे एक विनम्र और ईमानदार इंसान बनना सिखाया है। आपके उदाहरण के माध्यम से, मैंने दृढ़ता और सहन करना सीखा क्योंकि आपने कहा था कि मुझे कभी प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए।मुझे अब पता है, आपने मुझे सपने देखने के लिए क्यों प्रेरित किया क्योंकि, आपके शब्दों में – दुनिया मुझसे सब कुछ छीन सकती है, लेकिन मेरे सपने नहीं। मेरे जीवन में पहला शिक्षक होने के लिए, धन्यवाद।’
दीपशिखा देशमुख इन दिनों अक्षय कुमार और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म बेलबॉटम को प्रोड्यूस कर रही हैं।इन दिनों फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की जा रही है। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेट पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।