इंदौर। जीयो और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव कल धूमधाम से मनाया जाएगा। कल सुबह 8.30 बजे राजबाड़ा से श्वेताम्बर समाज और दोपहर 2.30 बजे कांच मंदिर से दिगम्बर समाज पारंपरिक शोभायात्रा निकालेगा। इन मंगल जूलूस में आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। बड़ी संख्या में समाजजन शोभायात्रा में भागीदारी करेंगे।
श्वेताम्बर जैन समाज … भगवान महावीर चांदी के सुंदर रथ में दर्शन देने निकलेंगे
अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महासंघ द्वारा कल सुबह राजबाड़ा से मंगल जुलूस दलालबाग तक निकाला जाएगा। मंगल जुलूस में भगवान महावीर चांदी के सुंदर रथ में होंगे, जो रास्तेभर भक्तों को दर्शन देंगे। महासंघ अध्यक्ष विजय मेहता और प्रचार प्रभारी योगेंद्र सांड व मनीष सुराना ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला हरी झंडी दिखाकर मंगल जुलूस को दलालबाग रवाना करेंगे। साथ में साधु-संत भगवन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मंगल जुलूस के रथ को जैन युवा संघ के 100 युवा इंद्र की वेश में नंगे पैर खींचेंगे। मंगल जुलूस में भगवान महावीर के जीवन पर आधारित सुंदर और मनमोहक झांकिया होंगी, जो अहिंसा और शाकाहार अपनाओ का संदेश देते हुए चलेंगी। जुलूस राजबाड़ा से खजूरी बाजार, गोराकुंड, मल्हारगंज, बड़ा गणपति, महावीर बाग से होता हुआ दलालबाग पहुंचेगा।
दिगम्बर जैन समाज.. शोभायात्रा में रजत सिंहासन पर विराजेंगे प्रभु महावीर
भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर कल दोपहर 2.30 बजे कांच मंदिर इतवारिया बाजार से दिगंबर जैन समाज की स्वर्ण रथ शोभायात्रा निकलेगी। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं सतीश जैन ने बताया शोभायात्रा में स्वर्ण रथ के रजत सिंहासन पर प्रभु महावीर को विराजित किया जाएगा। जुलूस के शुभारंभकर्ता नवीन-शिवानी गोधा और समन्वयक विनय बाकलीवाल होंगे। स्वर्ण रथ के सारथी मुकेश चंदन बालाजी पाटोदी होंगे। शोभायात्रा में बैंडबाजे, 7 घोड़े, 5 बग्घियां व सोशल ग्रुप व संगठनों की झांकियां, 100 से ज्यादा साधु-संत शामिल होंगे। यात्रा कांच मंदिर से लोहारपट्टी, मल्हारगंज, गोराकुंड, राजबाड़ा, कृष्णपुरा, जवाहर मार्ग होते हुए पुन: कांच मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में भारी संख्या में समाजजन उपस्थित होंगे। बुजुर्गों के लिए विशेष बग्घियों का भी प्रबंध किया गया है।
कल सुबह छावनी से नेहरू स्टेडियम तक प्रभातफेरी
महावीर जयंती के अवसर पर कल प्रात: 5 बजे दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छावनी से नेहरू स्टेडियम स्थित महावीर कीर्ति स्तंभ तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। एमके जैन एवं मंत्री देवेंद्र सेठी ने बताया कि तत्पश्चात छावनी के मंदिरों में मंगलाष्टक, वृहद् शांतिधारा एवं महावीर पूजन आदि अनुष्ठान होंगे। वहीं प्रात: 9 बजे मुनिश्री शुद्धसागरजी महाराज एवं छुल्लक अकम्पसागरजी महाराज के सान्निध्य में स्वर्ण रथयात्रा पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान कर शोभायात्रा जंवरीबाग नसिया तक आयोजित की जाएगी। महावीर जयंती के अवसर पर पूरे छावनी क्षेत्र को आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved