नागदा। रविदास जयंती के अवसर पर शहर में चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए। जुलूस में शामिल झाँकी में संत रविदास की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। रविदास समाज द्वारा बुधवार सुबह पाड़ल्याकलां स्थित रविदास मोहल्ले से जुलूस निकाला गया जो यहाँ से पुराना बस स्टैंड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पहुंचा। यहां माल्यार्पण करने के बाद चल समारोह जवाहर मार्ग, रेलवे स्टेशन रोड, कन्याशाला चौराहा, एमजी रोड, चंबल मार्ग, किल्कीपुरा होते हुए दोपहर में चंबल तट स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचा। जुलूस में रविदासजी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। इस दौरान समाज की महिलाएं भजनों पर थिरकते हुए चल रही थीं। जुलूस के बाद शाम को रविदास मोहल्ले में महाआरती का आयोजन किया गया। जुलूस में प्रमुख रुप से कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र गांधी, औंंकारलाल खाचरोटिया, गोपाल गुर्जरवाडिया, दिनेश ररोतिया, भरत चौहान, कालू सोलंकी, प्रकाश गोयल, रामचंद्र चौहान, हरजीलाल गुर्जरवाडिया, राधेश्याम जाटवा, मुन्नालाल सरकार, जगदीश जीजा आदि मौजूद थे। जयंती पर निकले जुलूस का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया।
पिपलौदा मेें रविदास जयंती मनाई
ग्राम पिपलौदा सागौती में रविदास जयंती मनाई गई। इस दौरान संत रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि बहादुर बोडाना, उपसरपंच मुकेश ठक्कर, सचिव रवि जैन, शैलेंद्रसिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह राणावत, रणछोड़ चौहान, ईश्वरसिंह डोडिया, अखिलेश पाठक, तेजपालसिंह डोडिया, मानसिंह चौधरी, रमेशचंद्र कपासिया, नागुलाल कपासिया, हरिराम कपासिया, राधेश्याम कपासिया, वीरम बोडाना, राजेश बोडाना, जगदीश बोडाना आदि मौजूद थे। कमलनाथ विचार सद्भावना मंच जिलाध्यक्ष रामकिशोर भाटी ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved