आष्टा। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की नवमी पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय माहेश्वरी समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान महेश की जयंती धूमधाम व उत्साह से मनाई गई। नवमी पर्व के उपलक्ष में सकल माहेश्वरी समाज द्वारा कॉलोनी चैराहा स्थित गीतांजली गार्डन से भव्य शोभायात्रा निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन: गीतांजली गार्डन पहुंची, जहां भगवान महेश की समाजजनों द्वारा पूजा-अर्चना कर जयंती की एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।
गंज चैराहा स्थित नगरपालिका द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में महेश जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में विराजित भगवान महेश की पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात्् शोभायात्रा में शामिल समाज के प्रमुख महेन्द्र मूंदड़ा, प्रकाशचंद्र मूंदड़ा, ललित नागौरी, संतोष झंवर, समाज अध्यक्ष मनीष धारवां, कल्पना बाहेती, राजकुमारी मूंदड़ा, तरूण नागौरी, लीलाधर धारवां, धीरज धारवां, नितीन धारवां, विकास बजाज आदि का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी स्वजातीयबंधुओं को महेश जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैसे तो सभी शिव भक्तों के लिए महेश नवमी की पूजा अति महत्वपूर्ण है, परन्तु माहेश्वरी समाज के लिए महेश नवमी बेहद खास है। क्योंकि धार्मिक मान्यता अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी, ऐसे में माहेश्वरी समाज इस तिथि को महेश जयंती के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। महेश नवमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान पूर्वक पूजा की जाती है। इससे शिव भक्तों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा होती है उनके कृपा से भक्तों के सभी कष्ट कट जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पुखराज मेहता, तेजसिंह राठौर, अवनीश पिपलोदिया आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved