img-fluid

रंग पंचमी पर नगर में निकला जुलूस

March 13, 2023

  • रंग पंचमी पर जमकर उड़ा रंग गुलाल

आष्टा। रविवार को पांच दिवसीय होली पर्व का समापन हो गया आज सुबह से ही नगर में जमकर रंग गुलाल उड़ा बच्चे सुबह से ही मोहल्ले में होली खेलने अपनी टोलियों के साथ निकल गए थे । दिन भर युवक एक दूसरे को रंग लगाते देखे गए कुल मिलाकर रंग पंचमी पर जिन्होंने होली नहीं खेली थी वह भी रंग में रंगे नजर आए वैसे भी 1 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शहर में महादेव होली खेली थी और यहां होली अपने आप में ऐतिहासिक और भव्य रही थी कम से कम 1 किलोमीटर तक जुलूस रहा था पूरा नगर केसरिया रंग में रंगा था।


जुलूस में जमकर थिरके युवा
रविवार को दोपहर ३ बजे बाद परंपरा अनुसार रंग पंचमी का जुलूस निकला जुलूस परदेसी पुरा बुधवारा से शुरू हुआ जो कि गल चौराहा एनजरगंज एबड़ा बाजार होते हुए सब्जी मंडी पहुंचा।

सोमवार को होगी पुलिस की होली
शहर में पांच दिवसीय होली पर्व रंग पंचमी पर समाप्त हो गया है लेकिन अभी भी पुलिस की होली बाकी है और आष्टा ब्लॉक की पुलिस सोमवार को सुबह जमकर होली खेलेगी। बता दें कि पुलिस बल लगातार 5 दिनों से शहर की व्यवस्था संभाले था होली पर्व पर इस बार भी पुलिस की शानदार व्यवस्था रही और अब होली पर्व समाप्त होने के बाद सोमवार को पुलिस थाना परिसर में होली खेलेगी।

Share:

गली मोहल्लो में जमकर युवा थिरके और जमकर होली का आनंद उठाया

Mon Mar 13 , 2023
भव्यता के साथ निकला रंगपंचमी चल समारोह सीहोर। रंगो के पर्व होली का समापन रंगपंचमी पर्व के साथ संपन्न हुआ। शहरभर में लोगो ने जमकर रंग खेला, युवाओ ने टोलियां बनाकर शहरभर में निकलकर होली का आनंद लिया। इसी तरह गली मोहल्लो में भी रंगपंचमी पर जमकर रंग खेला गया। महिलाओ ने भी उत्साह दिखाते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved