img-fluid

हनुमान जयंती पर भोपाल में सख्त सुरक्षा के बीच जुलूस की इजाजत

April 16, 2022

भोपाल। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti Procession) पर राजधानी भोपाल में पुलिस प्रशासन (Police Administration in Bhopal) ने पुराने शहर के कई इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच शर्तों के साथ जुलूस निकालने की इजाज़त दी है। जिससे भोपाल में कोरोना के कारण करीब दो साल की पाबंदी के बाद धूमधाम से हनुमान जंयती (Hanuman Jayanti) पर शनिवार को बजरंग बली का जुलूस निकाला जाएगा।

यहां से निकलेगा जुलूस
बताया जा रहा है कि पुराने शहर के तलैया इलाके से जुलूस शुरू होकर सिंधी कॉलोनी तक निकाला जाएगा। यह शाम 4 बजे से 7 बजे तक तीन घंटे का रहेगा। इस बार इस जुलूस पर दो ड्रोन कैमरों की नजर रहेगी। सुरक्षा के लिए 600 जवान तैनात किए गए हैं। जुलूस के लिए 16 शर्तें के साथ अनुमति दी गई है। श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि समिति के सदस्य शहर के मंदिरों में जाकर चोला चढ़ाएंगे। इसके साथ ही समिति के सदस्य जुलूस का स्वागत करेंगे। श्रीराम मंदिर गुरुबख्श की तलैया में आयोजित श्रीराम महोत्सव में आरती की जाएगी।



बता दें कि पांच दिन पहले रामनवमी (Ram Navami) के दिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हिंसा देखने को मिली थी, जिसके बाद सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान खरगोन जिले में हिंसा देखने को मिली थी। इसी को देखते हुए भोपाल पुलिस ने 16 शर्ते रखी हैं।

सिर्फ त्रिशूल- गदा साथ रखने की अनुमति
समें कहा गया है कि त्रिशूल, गदा के अलावा अन्य हथियार जुलूस में नही ले जा सकेंगे। डीजे पर बजने पर वाले गानों की लिस्ट भी देनी होगी और एक जुलूस में सिर्फ एक डीजे ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Share:

खरगोन में गुजरात से आकर बांट रहे थे पैसे, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरु की पूछताछ

Sat Apr 16 , 2022
खरगोन। एमपी के खरगोन (Khargone) में रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद 5 दिनों से लगातार कर्फ्यू (curfew) जारी है, गुरुवार-शुक्रवार को सुबह और दोपहर के समय कर्फ्यू (curfew) में 2 -2 घंटे की राहत जरूर दी गई। इसी बीच समाज सेवा के नाम पर गुजरात से खरगोन पहुंचे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved