– साढ़े 12 हजार से अधिक गरीब बच्चों का सपना साकार होगा
– अब तक 6800 आवेदन जमा … 5 दिन अब भी बाकी
इन्दौर। आरटीई (RTE) के तहत प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया जारी है, वहीं आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जा रहा है। इस बार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शहर में 10 जनशिक्षा केंद्रों पर सत्यापन कार्य (Verification Work) किया जा रहा है।
जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अधिनियम के अंतर्गत चयनित जाति तथा वर्गों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में नि:शुल्क प्रवेश दिलाने का प्रावधान है। जिले में इस वर्ष साढ़े 12 हजार से अधिक बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश (Free Admission) दिलाया जाएगा। अब तक 6800 आवेदन पोर्टल के माध्यम से जमा हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। इस संबंध में आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। पोर्टल पर आवेदन-पत्र भरने के बाद इसके सत्यापन की प्रक्रिया भी जारी है। इस बार बीआरसी कार्यालय पर न होकर जनशिक्षा केंद्रों ( Jan Shiksha Kendras) पर हो रहा है। बीआरसी क्र. 1 के तहत आने वाले शासकीय स्कूल मालव कन्या मोती तबेला, शारदा कन्या बड़ा गणपति, कस्तूरबा सुभाष चौक, बिजलपुर और बालक संयोगितागंज में तथा बीआरसी क्र. 2 के अंर्तगत आने वाले स्कूलों महाराजा शिवाजीराव, नेहरू नगर, नंदानगर, विजय नगर व बाणंगगा स्कूलों में यह कार्य किया जा रहा है।
एक ही स्कूल चुनने में आ रही थी परेशानी
ऑनलाइन आवेदन-पत्र जमा करने में पालकों को अपने वार्ड में तीन स्कूल चुनने समस्या आ रही है। पोर्टल पर जब तक तीन स्कूल दर्ज नहीं होते तब तक वह आवेदन स्वीकृत नहीं कर रहा था। इसकी शिकायतें काफी आने पर इसमें सुधार किया गया है। अब एक ही स्कूल होगा तो भी आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा। डीपीसी अक्षयसिंह राठौर ने बताया कि आवेदन-पत्र भरते समय सबसे पहले अपने नजदीक का स्कूल ही चयन करना चाहिए। उसके बाद पड़ोस के वार्ड का स्कूल चुनना चाहिए। सत्यापन के लिए जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र और आयु प्रमाण-पत्र जरूरी किया गया है, जिनकी मूल प्रति लाना जरूरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved