डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में दल बदल का दौर जारी है. आज शनिवार (20 अप्रैल) को एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक, पूर्व महासचिव सहित 100 से अधिक कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं (100 Congressmen) ने बीजेपी (BJP) का दामन थामा है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सीएम डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
बता दें बीते दिनों बीजेपी न्यू ज्वाइंनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर जुबानी हमला बोलते कहा था कि पटवारी ने यह समझे कि बीजेपी में ज्वाइनिंग का सिलसिला थम गया है. मिश्रा ने कहा था कि यह क्रम जारी रहेगा. इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
इन लोगों ने ली बीजेपी सदस्यता
न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा के अनुसार अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं, जिनमें 90 फीसदी कांग्रेसी शामिल हैं. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आज 100 से अधिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, पार्टी के वरिष्ठ नेता और न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और प्रदेश महामंत्री, विधायक भगवानदास सबनानी के मौजूदगी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के शिवपुरी के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, मप्र कांग्रेस सिंधी कल्याण समिति के पूर्व प्रदेश महामंत्री महेश गुरबाणी बीजेपी में शामिल हुए.
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव कमल सिंह रघुवंशी, जिला महामंत्री कांग्रेस शिवपुरी आलोक शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया संगठन ‘टीम कमलनाथ’ के गौरव शर्मा, पूर्व महासचिव प्रदेश कांग्रेस अमित दांतरे, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष जुझारपुर अमर सिंह यादव, सेवादल कांग्रेस उपाध्यक्ष होशंगाबाद राहुल सिंह सहित कांग्रेस पार्षद, सरपंच-उपसरपंच सहित 100 से अधिक कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया.
बीजेपी का अब 23 सीटों पर फोकस
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटे हैं, जिनमें से 6 सीटों पर मतदान हो गया है, जबकि अब शेष 23 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी का पूरा फोकस अब 23 लोकसभा सीटों पर आ गया है. यही कारण है कि आज कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वालों में इन्हीं 23 सीटों से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved