• img-fluid

    क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही… ऑनलाइन Loan App कंपनी के माध्यम से लोगो का निजी डाटा प्राप्त कर, ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

  • June 02, 2023

    • मानसिक रूप से परेशान होकर फरियादी के द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर में विभिन्न धाराओं में कराया गया था अपराध पंजीबद्ध ।
    • EASY WALLET, SUNNY LONE, CASHGAIN, FRONT LONE आदि ऑनलाइन फर्जी Loan ऐप लोगो के द्वारा डाउनलोड करने पर लोगो के कॉन्टैक्ट एवं गैलरी एक्सेस कर, अश्लील मैसेज, कॉलिंग एवं फोटोज एडिटिंग करके ब्लैकमेलिंग आदि कार्य आरोपी गैंग द्वारा किया जाता था
    • पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अभी तक सेकडो लोगो के साथ ऑनलाइन Loan राशि से अधिक भुगतान के लिए कॉलिंग एवं अश्लील मैसेज भेजते हुए फ्रॉड करना किया स्वीकार।

    इंदौर। इंदौर शहर में लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड एवं धोखाधड़ी करने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में फरियादी इंदौर निवासी के द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर में शिकायत की थी की फरियादी के द्वारा तत्काल ऑनलाइन लोन दिलाने वाली EASY WALLET, SUNNY LONE, CASHGAIN, FRONT LONE आदि Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके 01 लाख रुपए का लोन के लिए अप्लाई किया था परंतु फरियादी को कुल 38,000/– रुपए का लोन मिला। जिस पर फरियादी के द्वारा आरोपियों के द्वारा बताए बैंक खाते में 38 हजार रुपए लोन राशि वापस कर दी गई थी उसके उपरांत भी फरियादी एवं परिजनों को अश्लील फोटो एडिट कर, मैसेज एवं कॉल के माध्यम से लगातार परेशान करने करते हुए 01 लाख 35 हजार रुपए का अधिक भुगतान करने एवं एडिट अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देने के संबंध शिकायत की गई थी।

    जिस पर फरियादी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच के अपराध धारा 292A, 384, 507, 34 भादवि एवं 67 व 67A IT Act का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उक्त आरोपियों की क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा तकनीकी जानकारी निकलते हुए कार्यवाही कर आरोपी (1). सीपक कुमार उर्फ हापसी निवासी जिला सहरसा, बिहार , (2). अमन मैसी उर्फ काले वर्तमान निवासी गाजीपुर मंडी, नई दिल्ली, स्थाई निवासी–बरेली, उत्तर प्रदेश को पकडा ।


    आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होनें बताया की उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली आदि जगह स्थान बदल–बदलकर निवास करते हुए, अपनी गैंग के अन्य साथियों के साथ दिल्ली से गैंग को ऑपरेट करते थे। फर्जी ऑनलाइन Loan App के माध्यम से Loan लेने वाले ग्राहकों का निजी डाटा (कॉन्टैक्ट, फोटोज, आधार/पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि) शेयर होने से App कंपनी द्वारा ग्राहकों का निजी डाटा आरोपियों को उपलब्ध कराते हुए। आरोपियों के द्वारा फर्जी वर्चुअल नंबरों एवं फर्जी वाट्सअप अकाउंट का दुरुपयोग करके फरियादी एवं परिजनों को लोन की राशि से अधिक राशि भुगतान करने के लिए दबाव बनाते हुए कॉलिंग एवं मैसेज से डराना–धमकाना एवं फरियादी के निजी फोटोज को अश्लील रूप से एडिट करते हुए सोशल मीडिया में वायरल करने के नाम से पैसे की मांग करते हुए ब्लैकमेलिंग करना एवं UPI पेमेंट कराकर ठगी करना स्वीकार किया है।

    उक्त प्रकरण में ब्लैकमेलिंग करने वाले शातिर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय में पेश करके पुलिस रिमांड प्राप्त कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा इंदौर पुलिस के द्वारा की जा रही है।

    Share:

    गुलामी की मानसिकता को खत्म कर लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया छत्रपति शिवाजी ने : नरेंद्र मोदी

    Fri Jun 2 , 2023
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) ने गुलामी की मानसिकता को खत्म कर (By Ending the Mentality of Slavery) लोगों (People) को राष्ट्र निर्माण के लिए (For Nation Building) प्रेरित किया (Inspired) । मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने भारत की एकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved