img-fluid

अडानी समूह के मामले में हंगामें के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार सुबह तक स्थगित

February 03, 2023


नई दिल्ली । अडानी समूह के मामले में (In Adani Group Case) लगातार दूसरे दिन (Second Day in a row) हंगामें के चलते (Due to Uproar) संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही (Proceedings of Both Houses of Parliament) को सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए (Till Monday Morning at 11am) स्थगित कर दिया (Adjourned) । शुक्रवार को भी सदन में विपक्षी दलों का हंगामा लगातार जारी रहा । शुक्रवार को दोपहर दो बजे दोबारा लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और जेडीयू सहित कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। विपक्षी सांसद अडानी समूह के मसले पर नारेबाजी करते हुए लगातार जेपीसी की मांग कर रहे थे।


हंगामे और नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सभा पटल पर रखे जाने वाले आवश्यक कागजों को सदन में पेश करवाया। इस बीच वो लगातार विपक्षी सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर जाने और सदन चलने देने की भी अपील कर रहे थे लेकिन हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले, शुक्रवार को सुबह 11 बजे भी लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने अडानी के मसले पर हंगामा शुरू कर दिया था। विपक्षी सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच लोक सभा अध्यक्ष बिरला लगातार प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते नजर आए। उन्होंने सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि प्रश्नकाल बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है। इसके जरिए सरकार की जवाबदेही तय होती है।

नारेबाजी को सदन की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए बिरला ने प्रश्नकाल के दौरान कहा था कि देश में जनजातीय समुदाय से पहली राष्ट्रपति बनी है और उन्होंने पहली बार अपना अभिभाषण दिया है। क्या हंगामा कर रहे सांसद उन्हें उनके अभिभाषण पर धन्यवाद नहीं देना चाहते, उस पर चर्चा नहीं करना चाहते। क्या वे बजट पर चर्चा नहीं चाहते, लेकिन इसके बावजूद भी हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही को उन्होंने दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। उधर राज्यसभा में भी हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Share:

अडानी-हिंडनबर्ग मामले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं : प्रह्लाद जोशी

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली । अमेरिका स्थित रिसर्च फर्म (US based Research Firm) हिंडनबर्ग के (Hindenburg’s) अडानी समूह के खिलाफ आरोपों को लेकर (Regarding Allegations against Adani Group) संसद के दोनों सदनों में (In Both Houses of Parliament) जारी हंगामे के बीच (In the midst of an Uproar) संसदीय कार्य मंत्री (Minister of Parliamentary Affairs) प्रह्लाद जोशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved