नई दिल्ली (New Delhi)। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष के खिलाफ महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग पीड़िता (minor victim) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि दूसरी प्राथमिकी शील भंग से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत वयस्क शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की गहन जांच के लिए दर्ज की गई है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने दोनों केस की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि आज ही सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि खिलाड़ियों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। महिला पहलवानों (female wrestlers) समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर जमे हैं। वे पिछले छह दिनों से यहां धरने पर हैं। सात महिला खिलाड़ियों ने फेडरेशन चीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दी थी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में नोटिस भेजा था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 26 अप्रैल को शीर्ष अदालत से कहा था कि वह यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करे, उससे पहले प्रारंभिक जांच जरूरी है। शीर्ष अदालत ने सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था और कहा था कि मामला ‘गंभीर’ है और इस पर विचार करने की जरूरत है।
दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं: पहलवान
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह जेल नहीं जाते हमारा धरना जारी रहेगा। विनेश फोगाट ने कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन बृजभूषण को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और वह अब तक हुई जांच से संतुष्ट हैं, लेकिन हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। विनेश ने कहा कि अगर बृजभूषण कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने रहे तो पद का दुरुपयोग कर सकते हैं। देश में खेल को बचाना है तो सबको आगे आना होगा। आप स्पोर्ट्स को बचाने के लिए हमारे समर्थन में आइए। ये लड़ाई सिर्फ एफआईआर की नहीं है। उन्होंने एफआईआर पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एफआईआर तो पहले दिन ही हो जानी चाहिए थी। खेलों को ऐसे लोगों के चंगुल से बचाना होगा। जंतर मंतर पर विभिन्न राजनीति दलों, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों सहित अन्य लोग जमा थे। बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का पता लगते ही लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved