नई दिल्ली: गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज की सर्विस (Google Discover and Google News services) में दिक्कत आना शुरू हो गई है. गूगल की ये दोनों सर्विस ठीक वैसे ही डाउन हो गई है, जिस तरीके से इंस्टाग्राम और एक्स प्लेटफॉर्म डाउन होते हैं. कई यूजर्स ने गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज की डाउन सर्विस का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज की सर्विस भारत में ही डाउन हुई है. अगर आप गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज पर कुछ सर्च कर रहे हैं तो फिलहाल आपका सर्च कंप्लीट नहीं हो सकता. इसलिए आप इसे अपनी तरफ से कोई टेक्नीकल प्रोब्लम समझ कर परेशान न हो.
गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज के डाउन होने की सबसे ज्यादा दिक्कत एंड्रॉयड और वेब वर्जन यूजर्स को हो रही है. जब कोई यूजर गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज ओपन करके सर्च कर रहे हैं तो उन्हें कोई रिजल्ट दिखाई नहीं दे रहा. गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज़ को यूज करने वाले यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज के डाउन होने के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. फिलहाल गूगल की ओर से इस डाउन सर्विस को लेकर कोई रेस्पॉन्ड नहीं आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved