नई दिल्ली। एसबीआई (SBI) के यूपीआई (UPI) पेमेंट ऐप से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Reality show ‘Shark Tank India’) के जज और शादी डॉट कॉम (Shaadi dot com) के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने UPI पेमेंट से जुड़े मामले को लेकर SBI के खिलाफ RBI से शिकायत की है। अनुपम मित्तल ने X पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि कई मर्चेंट्स को 20 जुलाई से SBI ऐप से UPI पेमेंट करने में दिक्कतें आ रही हैं।
अनुपम मित्तल ने पोस्ट में कहा, ‘मैं सबसे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI को डिजिटल पेमेंट को री-डिफाइन करने के लिए बधाई देता हूं। यह बहुत जरूरी इनोवेशन था, लेकिन अगर हम इसके साथ बैंकों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर सकें, तो इससे भी मदद मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved