जयपुर। राजस्थान की सियासत किस करवट लेगी यह तो अभी से तय कर पाना मुश्किल लग रहा है, लेकिन राजस्थान में में प्रतिपल बदलाव देखने को मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से बगावत कर अपना डिप्टी सीएम पद और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद गंवाने वाले सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले अशोक गहलोत सरकार के कद्दावर मंत्री खाचरियावास ने खुलकर बयान देते हुए कहा है कि हम किसी भी कीमत पर भाजपा के सामने सरेंडर नहीं करेंगे। हम भाजपा में शामिल भी नहीं होंगे। मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जाऊंगा। खाचरियावास ने यह भी कहा कि सचिन पायलट के साथ मेरे निजी संबंध है तथा वह मेरे दोस्त भी हैं, लेकिन मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जाऊंगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पायलट समर्थक कई विधायक भी भाजपा में जाने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने पार्टी के पायलट समर्थक विधायकों से नाराजगी दूर कर पार्टी में वापस लौटने की अपील भी की है। मंत्री खाचरियावास ने दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साजिश रच कर हमारे कई विधायकों को बरगलाया है, लेकिन उसकी यह साजिश राजस्थान में नहीं चलेगी। दूसरी तरफ राजस्थान के एक और मंत्री प्रताप सिंह ने भी कहा कि भाजपा की यहां दाल नहीं गलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved