img-fluid

Pro Kabbadi: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया, हरियाणा ने यु मुंबा को दी मात

February 14, 2022

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League) के 114वें मैच में बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) ने धमाकेदार वापसी करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 45-37 से हराया और 10वीं जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की यह 19 मैचों में नौवीं हार है और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं एवं उनका टॉप 6 में पहुंचना मुश्किल होते जा रहा है। वहीं आज के दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने यू मुंबा (U Mumba) को 37-26 से करारी मात दी।


आज के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स की 8 पॉइंट की एकतरफा जीत में सबसे बड़ा योगदान भरत का रहा जिन्होंने रेडिंग में सुपर 10 लगाते हुए कुल 15 पॉइंट हासिल किये। पवन सेहरावत ने अपने 100वें मैच को यादगार बनाते हुए सुपर 10 लगाया और रेडिंग में 10 पॉइंट हासिल किये। डिफेंस में सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये जयदीप ने मैच में चार टैकल पॉइंट लिए और जबरदस्त प्रदर्शन किया।

बेंगलुरु बुल्स ने PKL 8 में अपना आखिरी मैच एक हफ्ते पहले 6 फरवरी को खेला था, जहाँ उन्हें गुजरात जायंट्स ने 40-36 से हराया था। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ शानदार जीत के साथ बुल्स ने यह दिखाया कि वह अभी भी टॉप दो टीमों में आने के दावेदार हैं।

जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से अर्जुन देशवाल ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 के साथ मैच में 16 पॉइंट लिए, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। जयपुर की डिफेंस आज बुरी तरह फ्लॉप रही और यही उनकी हार का प्रमुख कारण रहा। दीपक निवास हूडा भी सिर्फ 6 रेड पॉइंट ले पाए और फ्लॉप रहे।

पहले हाफ के बाद मैच में बेंगलुरु बुल्स 22-19 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने न सिर्फ अपनी बढ़त को कायम रखा बल्कि 8 पॉइंट से जीत हासिल कर जयपुर पिंक पैंथर्स को मैच से एक भी पॉइंट नहीं लेने दिया।

वहीं, PKL 8 के 113वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने यू मुंबा (U Mumba) को 37-26 से बुरी तरह हराकर 10वीं जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कायम हैं। यू मुंबा की यह 19 मैचों में सातवीं हार और वह छठे स्थान पर हैं। हरियाणा की टीम ने जीत के साथ टॉप दो में प्रवेश करने की दावेदारी मजबूत की है, वहीं यू मुंबा को टॉप 6 में बने रहने के लिए बचे हुए मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से कप्तान विकास कंडोला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच में 14 पॉइंट लिए, जिसमें रेडिंग में सुपर 10 के साथ 13 पॉइंट आये और 1 पॉइंट डिफेंस में आया। उनके अलावा आशीष ने भी शानदार प्रदर्शन किया और रेडिंग में सुपर 10 के साथ डिफेंस में भी तीन टैकल पॉइंट लिए। डिफेंस में सुरेंदर नाडा ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और 3 टैकल पॉइंट लिया।

यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह ने मैच में 10 पॉइंट लिए, जिसमें 9 पॉइंट रेडिंग और 1 पॉइंट डिफेंस में आया। वी अजीत कुमार ने रेडिंग में 7 पॉइंट लिए, लेकिन मैच में यू मुंबा की डिफेंस ने काफी निराश किया और वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। फ़ज़ल अत्राचली मैच में सिर्फ एक ही पॉइंट ले सके और इसका नुकसान उनकी टीम को हुआ।

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम 18-13 से आगे थी और दूसरे हाफ में उन्होंने अपनी बढ़त को और भी ज्यादा करके मैच में 11 पॉइंट से एकतरफा जीत दर्ज की। हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में तीन बार यू मुंबा को ऑल आउट भी किया और यहीं पर मुंबई की टीम मैच में काफी ज्यादा पिछड़ गई।

Share:

हुंडई की हरकत: न आए आंच भारत-दक्षिण कोरिया रिश्तों पर

Mon Feb 14 , 2022
– आर.के. सिन्हा नि:संस्देह हाल के दौर में दक्षिण कोरिया ने जिस तरह भारत में लगातार अपना निवेश बढ़ाया है, उस आलोक में वहां की हुंडई नामक कार बनाने वाली कंपनी की पाकिस्तान यूनिट की तरफ से तथाकथित ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने को एक हद से अधिक तूल देना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved