बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, Playoffs) 2022 के सोमवार की रात दो प्लेआफ मुकाबले खेले गए। पहले एलिमिनेटर मुकाबले में परदीप नरवाल के दम पर यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। परदीप ने मैच में तीन सुपर रेड की और इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। अब 23 फरवरी को होने वाले पहले सेमीफाइनल में यूपी का सामना पटना पाइरेट्स से होगा।
वहीं, प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को एकतरफा अंदाज में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बेंगलुरु से पवन सहरावत ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करके अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। बेंगलुरु के डिफेंस ने भी अच्छा योगदान दिया। बेंगलुरु का सामना दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली से 23 फरवरी को खेला जाएगा।
मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा यूपी
मैच की शुरुआत से ही पुनेरी पलटन ने आक्रामक शुरुआत की और लगभग सातवें मिनट में यूपी को ऑलआउट करके 9-1 की बढ़त हासिल कर ली। यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने पांच पॉइंट्स की सुपर रेड करके टीम को बढ़त में ला दिया। मैच के 20वें मिनट में यूपी ने पलटन को ऑलआउट कर दिया और पहले हॉफ के बाद स्कोर 25-17 से यूपी के पक्ष में रहा।
यूपी के अनुभवी खिलाड़ियों ने पुनेरी के युवा खिलाड़ियों पर दूसरे हाफ में दबाव बनाया, जिस पर वह सफल भी हुए। जब मैच में लगभग 10 मिनट का खेल बाकी था तब स्कोर 36-25 से यूपी के पक्ष में था। इसके बाद यूपी ने निरंतर पॉइंट्स लेकर अपनी बढ़त को बरकरार रखा। यूपी की टीम ने पलटन को मैच में तीन बार ऑलआउट किया और 42-31 से मैच जीत लिया।
बेंगलुरु ने आसानी से जीता मुकाबला
मैच की शुरुआत से ही बेंगलुरु ने पवन सहरावत की रेडिंग के दम पर बढ़त हासिल की और मैच के 14वें मिनट में ही विपक्षी गुजरात को ऑलआउट करके स्कोर 19-10 से अपने पक्ष में कर दिया। पवन को रेडिंग में चंद्रन रंजीत का अच्छा साथ मिला। दूसरी तरफ डिफेंस में महेंद्र सिंह ने भी अच्छा खेल दिखाया।
बेंगलुरु के कप्तान पवन ने अपना इस सीजन का अपना 17वां सुपर-10 कर दिया। लगभग 26वें मिनट में गुजरात ने विपक्षी टीम को ऑलआउट करके 35-21 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। जब मैच खत्म होने में लगभग पांच मिनट का खेल बाकी था, उस समय भी गुजरात ने 43-28 से बढ़त को बरकरार रखा। पूरे मैच में बेंगलुरु ने गुजरात को तीन बार ऑलआउट करके मुकाबले को 49-29 से जीत लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved