नई दिल्ली। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 9 अंकों से हरा दिया। दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 31-26 से मात दी।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 86वें मुकाबले में गुजरात सुपरजायंट्स ने बंगाल वारियर्स को हराकर अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। 14 मैचों के बाद गुजरात के अब 38 अंक हो गए हैं। वहीं आज हुए दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को हरा दिया है। मौजूदा सीजन में 17 मैचों के बाद यह बेंगलुरु की नौवीं जीत है।
मैच की पहली रेड में ही बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने दो रेड पॉइंट्स लेकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद गुजरात के डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन करके विपक्षी रेडरों का खामोश रखा। दूसरी तरफ गुजरात के अजय कुमार ने पहले हॉफ में चार रेड पॉइंट्स लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बीच पहले हॉफ के बाद स्कोर 13-12 से गुजरात के पक्ष में रहा।
दूसरे हॉफ में बंगाल के खिलाड़ियों ने निराश किया और गुजरात की टीम ने लगातार अपनी बढ़त को बरकरार रखा। बंगाल की ओर से डिफेंस में रण सिंह ने पांच टैकल पॉइंट्स लेकर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गुजरात ने अजय कुमार के रेडिंग में नौ पॉइंट्स के दम पर 34-25 से मैच अपने नाम किया। अजय के साथी रेडर प्रदीप कुमार ने सात पॉइंट्स लेकर अच्छा साथ निभाया।
यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल बेरंग नजर आए और अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। इसका फायदा विपक्षी बेंगलुरु ने भरपूर उठाया। परदीप के अलावा यूपी के सुरिंदर गिल भी रेडिंग में नाकाम रहे और पहले हॉफ के बाद स्कोर 19-13 से बेंगलुरु के पक्ष में रहा। दूसरी तरफ बेंगलुरु से डिफेंस में भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए टीम को बढ़त में लाने में अहम योगदान दिया।
दूसरे हॉफ में भी परदीप विपक्षी डिफेंस से पार नहीं पा सके और लगातार टैकल होते रहे। यूपी के स्टार डिफेंडर नितेश ने पांच टैकल पॉइंट्स लेकर टीम की वापसी का असफल प्रयास किया। मैच के लगभग 35 मिनट के बीत जाने के बाद स्कोर 29-20 से बेंगलुरु के पक्ष में रहा। रेडिंग में पवन ने नौ पॉइंट्स लिए जबकि अमन ने सात पॉइंट्स अर्जित किए और बेंगलुरु ने 31-26 से मैच जीत लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved