बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22-PKL) के 104वें मैच में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हरा दिया है। यूपी ने 18 मैचों के बाद अपनी सातवीं जीत दर्ज की है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को नजदीकी मुकाबले में हरा दिया है। गुजरात के अब 18 मैचों के बाद 49 अंक हो गए हैं और फिलहाल अंक तालिका में सातवें पायदान पर हैं।
रोचक मुकाबले में जीती यूपी
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के रेडरों ने आक्रामक खेल दिखाया। यूपी की ओर से परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने रेडिंग का जिम्मा संभाला तो दूसरी तरफ तमिल से मनजीत ने अकेले रेडिंग में निरंतर पॉइंट्स हासिल किए। कड़े मुकाबले के बीच पहले हॉफ के बाद स्कोर 22-20 से तमिल के पक्ष में रहा। तमिल से डिफेंस में हिमांशु ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करके टीम को बढ़त में रखा।
दूसरे हॉफ में भी मुकाबला रोचक रहा और यूपी से परदीप ने अपना सुपर-10 पूरा किया। पिछले कुछ मैचों में बेरंग नजर आने वाले परदीप ने आज तमिल के डिफेंस में कई बार सेंध लगाने में सफलता हासिल की। लगभग 35 मिनट बीत जाने के बाद स्कोर 35-35 से बराबर हो गया। दबाव में यूपी ने सुरेंदर की रेडिंग के दम पर मैच को 41-39 से जीत लिया। मैच में सुरेंदर ने 13 जबकि परदीप ने 10 रेड पॉइंट्स लिए।
नजदीकी मुकाबले में जीता गुजरात
मैच की शुरुआत में ही दोनों टीमों ने संभलकर रेड की और धीमा खेल देखने को मिला। तेलुगु के स्टार रेडर रजनीश ने अपनी शुरुआती तीनों रेड में पॉइंट्स लेकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। दूसरी तरफ गुजरात के अनुभवी डिफेंडर गिरीश एर्नाक ने दमदार खेल दिखाया। रोचक चल रहे मुकाबले में पहले हॉफ के बाद स्कोर 14-14 से बराबरी पर रहा। तेलुगु के कप्तान संदीप कंडोला ने डिफेंस में निराश किया।
दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही गुजरात ने तेलुगु को ऑलआउट करके 20-18 से बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, तेलुगु से रजनीश ने रेडिंग में सुपर-10 लगाकर अपनी टीम का संघर्ष जारी रखा। उनके अलावा आदर्श ने रेडिंग में छह पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ गुजरात से रेडिंग में राकेश ने सर्वाधिक आठ पॉइंट्स लेकर टीम को 34-32 से मैच जितवा दिया। गुजरात से डिफेंस में गिरिश ने पांच टैकल पॉइंट्स अपने नाम करके जीत में योगदान दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved