बेंगलुरु। यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स (U Mumba and Haryana Steelers) के बीच मंगलवार को यहां खेला गया प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League) मुकाबला 24-24 से बराबर रहा. इस मुकाबले में रेडर पर डिफेंडर का दबदबा देखने को मिला. मुंबई के लिए कप्तान फजेल अत्राचली ने 4 अंक जुटाए. स्टीलर्स की ओर से ऑराउंडर रोहित गूलिया ने 8 अंक बनाए। वहीं आज हुए दूसरे मैच में तमिल थलाइवज (Tamil Thalaivas) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने PKL इतिहास में अपने 1200 रेड पॉइंट्स पूरे किए हैं।
24-24 से टाई रहा हरियाणा और मुम्बा के बीच मुकाबला
मैच में धीमी शुरुआत रही और दोनों टीमों के रेडर कुछ कमाल नहीं कर सके। पहले हॉफ के बाद 12-10 से स्कोर हरियाणा के पक्ष में रहा। हरियाणा के ऑलराउंडर रोहित गुलिया ने मैच में अंतर लाने का प्रयास किया लेकिन मुम्बा से कप्तान फजल अत्राचली ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया। मुम्बा ने हरियाणा को एक बार ऑलआउट भी किया। रोचक चल रहा मुकाबला 24-24 से बराबरी पर समाप्त हुआ।
हरियाणा से रोहित ने सबसे ज्यादा सात रेड पॉइंट्स लिए। वहीं कप्तान विकास कंडोला आज नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ पांच रेड पॉइंट्स अर्जित किए। डिफेंस में मोहित और सुरेंदर नाडा ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए। मुम्बा से अभिषेक कुमार ने सिर्फ चार रेड पॉइंट्स हासिल किए। वहीं उनके साथी रेडर अजित कुमार ने तीन पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में कप्तान फजल ने चार टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।
तमिल ने 39-33 से जीता मैच
तमिल के डिफेंस ने दमदार शुरुआत की और यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल को खामोश रखा। पहले हॉफ के बाद सुरजीत सिंह की अगुवाई वाली तमिल ने 21-10 की मजबूत बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में यूपी से सुरेंदर गिल ने रेडिंग में उम्दा प्रदर्शन करके अपनी टीम को कुछ हद तक वापसी करवाई। सुरेंदर को रेडिंग में किसी अन्य साथी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका। आखिरकार तमिल ने 39-33 से मैच जीत लिया।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले यूपी के सुरेंदर ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 13 रेडिंग पॉइंट्स लिए। डिफेंस में शुभम कुमार ने चार और आशु ने दो टैकल पॉइंट्स लिए। परदीप पूरे मैच में सिर्फ छह पॉइंट्स ही ले सके। दूसरी तरफ तमिल से मंजीत और अजिंक्य पवांर ने छह-छह रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सागर ने पांच टैकल पॉइंट्स लिए। वहीं कप्तान सुरजीत ने तीन टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved