img-fluid

Pro Kabaddi: तमिल ने पुनेरी पर दर्ज की जीत, पटना ने बंगाल को हराया

January 01, 2022

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को 2 मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को 10 अंकों के अंतर से मात दी. उसने पुणेरी को 36-26 से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने अच्छी शुरुआत की और हाफ टाइम तक पुणेरी पलटन के खिलाफ 18-11 से बढ़त बना ली. इसके बाद पुणेरी पलटन ने वापसी की कोशिश की और एक वक्त में बढ़त 2 अंक की ही रह गई थी लेकिन थलाइवाज के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 36-26 से जीत दर्ज की।


प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 23वें मैच में सुरजीत सिंह की कप्तानी वाली तमिल थलाइवाज ने विशाल भारद्वाज की अगुवाई वाली पुनेरी पलटन को हरा दिया। मौजूदा सीजन में तमिल की यह पहली जीत है। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को हराकर इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।

36-26 से जीती तमिल थलाइवाज
मैच के शुरुआत से ही तमिल थलाइवाज ने पुनेरी पलटन के ऊपर दबाव बनाकर रखा। तमिल के कप्तान सुरजीत ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया और पहले हॉफ की समाप्ति के बाद स्कोर 18-11 से तमिल के पक्ष में रहा। दूसरे हॉफ में पुनेरी के स्टार रेडर राहुल खामोश रहे और पूरे मैच में सिर्फ दो रेड पॉइंट्स ही ले सके। आखिरकार तमिल ने मैच 36-26 से अपने नाम किया।

तमिल के रेडर अजिंक्य पवार ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए। वहीं मंजीत ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। तमिल की ओर से कप्तान सुरजीत ने तीन टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। पुनेरी पलटन से पंकज मोहिते ने सात रेड पॉइंट्स लिए। उन्हें किसी अन्य साथी रेडर का साथ नहीं मिल सका। वहीं डिफेंस में कप्तान विशाल ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।

पटना ने 44-30 से जीता मुकाबला
बंगाल के स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हॉफ में ही अपना सुपर-10 पूरा कर लिया। पहले हॉफ के बाद 21-16 से बढ़त बंगाल के पक्ष में रही। दूसरे हॉफ में पटना ने मोनू गोयत के दम पर पलटवार किया। वहीं मोनू को सचिन तवंर का अच्छा साथ मिला। रेडिंग में जबरदस्त खेल दिखाकर पटना ने मैच 44-30 के स्कोर से जीत लिया। दूसरे हॉफ में बंगाल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

पटना से मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट्स लिए और अपने PKL करियर के 500 पॉइंट्स पूरे किए। वहीं सचिन तंवर ने नौ रेड पॉइंट्स अर्जित किए। डिफेंस में सुनील ने चार टैकल पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ बंगाल के कप्तान मनिंदर ने सुपर-10 लगाकर 12 रेड पॉइंट्स लिए। वह दूसरे हॉफ में खामोश रहे और टीम को जीत नहीं दिला सके। बंगाल ने डिफेंडर अमित ने पांच टैकल पॉइंट्स लेकर प्रभावित किया।

Share:

भारत ने जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

Sat Jan 1 , 2022
दुबई। अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) के बेहतरीन नाबाद अर्धशतक (finest unbeaten half-century) (56) और शेख रशीद (sheikh rashid) (नाबाद 31) की संयम भरी पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर अंडर -19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) का खिताब जीत लिया है। बारिश से बाधित इस मुकाबले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved