• img-fluid

    Pro Kabaddi : पुणेरी पलटन ने यूपी योद्धा को हराकर दर्ज की सातवीं जीत

  • January 28, 2022

    बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 79वें मुकाबले में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को हराकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद पलटन फिलहाल अंक तालिका में आठवें पायदान (37 अंक) पर आ गए हैं। दूसरी तरफ यूपी की यह मौजूदा सीजन में छठी हार है और अंक तालिका में टीम सातवें स्थान (40 अंक) पर बनी हुए है।


    मैच की पहली रेड में ही तीन पॉइंट्स लेकर असलम इनामदार ने पुणेरी पलटन को अच्छी शुरुआत दिला दी। इनामदार ने रेडिंग में लगातार सफलता हासिल की और यूपी को आठ मिनट में ही ऑलआउट करके टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, यूपी से रेडिंग में श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल ने अच्छा प्रदर्शन करके टीम की वापसी कराई। पहले हॉफ के बाद स्कोर 21-18 से पलटन के पक्ष में रहा।

    पलटन ने 44-38 से जीता मैच
    दूसरे हॉफ में पलटन ने एक समय बढ़त 35-24 से कर ली और ऐसा लगने लगा की यूपी ये मैच बड़े अंतर से हार जाएगा। हालांकि, सुरेंदर ने कमाल की रेडिंग की और चार पॉइंट्स की सुपर रेड लगाकर टीम की एक बार फिर वापसी करवाई। वहीं मैच के आखिरी कुछ मिनटों में पलटन के डिफेंडरों ने यूपी के रेडरों को खामोश रखकर मैच जीत लिया। पलटन ने 44-38 से मैच अपने नाम करके लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

    सुरेंदर ने अपने PKL करियर का पांचवा सुपर-10 पूरा किया। उन्होंने आज मैच में सबसे ज्यादा 16 पॉइंट्स अपने नाम किए। उन्हें अन्य साथी रेडर का साथ नहीं मिल सका और यही टीम की हार का मुख्य कारण बना। पलटन से मोहित गोयत ने सुपर-10 पूरे किए और 14 पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं असलम सुपर-10 से चूक गए और रेडिंग में नौ पॉइंट्स अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने डिफेंस में तीन टैकल पॉइंट्स भी लिए।

    यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने निराश किया और मैच में छह पॉइंट्स लिए। इस बीच उन्हें रेडिंग में चार बार आउट भी होना पड़ा। वह पलटन के डिफेंस को भेदने में सफलता हासिल नहीं कर सके।

    Share:

    टाटा समूह को मिला 'महाराजा' का स्वामित्व, प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद हुआ ऐलान

    Fri Jan 28 , 2022
    – चंद्रशेखरन ने कहा, एयर इंडिया को विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाएगा टाटा समूह नई दिल्ली। आखिरकार 69 साल बाद टाटा समूह (Tata Group) ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया (largest airline air india) का स्वामित्व हासिल कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Tata Sons Chairman N Chandrasekaran) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved