बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (PKL-8) (Pro Kabaddi League 2021) के 8वें सीजन में शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें पुणेरी पलटन और यू मुंबा (Puneri Paltan and U Mumba) ने जीत हासिल की। तीसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज (Jaipur Pink Panthers played draw Tamil Thalaivas) के बीच टाई रहा।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सुपर शनिवार में ट्रिपल पंगा देखने को मिला। आज खेले गए पहले मुकाबले में पुणेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को 37-35 से हराया। दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को 42-35 से हराया। आज खेले गए अंतिम मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज ने 35-35 से टाई खेला है। यह इस सीजन खेला गया 14वां टाई मुकाबला है।
इस तरह पुणे ने दी बेंगलुरु को मात
पुणे बनाम बेंगलुरु मुकाबले के पहले हाफ में पुणे के पास एक प्वाइंट की बढ़त थी। मोहित गोयत ने छह रेड और दो टैकल प्वाइंट लेकर पहला हाफ अपने नाम किया था। मोहित ने मैच में 10 रेड और तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने सुपर-10 लगाया, लेकिन पुणे की डिफेंस ने उन्हें सात बार आउट करके अपनी जीत सुनिश्चित की। बेंगलुरु की टीम दोनों हाफ में ऑल आउट हुई।
मुंबा ने सात प्वाइंट से टाइटंस को हराया
मुंबा बनाम टाइटंस मुकाबले के पहले हाफ में ही टाइटंस छह प्वाइंट से पिछड़ गई थी। पहले हाफ में दोनों टीमें एक-एक बार ऑल आउट हुई थीं और दोनों के डिफेंडर्स अच्छा काम कर रहे थे। आदर्श टी ने 12 प्वाइंट लेकर अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सात प्वाइंट से मैच गंवाना पड़ा। मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 15 रेड प्वाइंट लिए तो वहीं फजल अत्राचली ने छह टैकल प्वाइंट अपने नाम किए।
टाई रहा जयपुर और थलाइवाज के बीच खेला गया मुकाबला
जयपुर बनाम थलाइवाज मुकाबले के पहले हाफ में जयपुर के पास दो प्वाइंट की बढ़त थी। थलाइवाज के डिफेंस ने चार प्वाइंट लिए तो वहीं जयपुर को डिफेंस में केवल एक ही प्वाइंट मिला था। जयपुर की टीम एक बार ऑल आउट भी हुई थी। दूसरे हाफ में जयपुर ने अच्छा खेल दिखाते हुए मैच टाई करा लिया। अर्जुन देशवाल ने जयपुर के लिए तो वहीं अजिंक्या पवार ने थलाइवाज के लिए 15-15 रेड प्वाइंट लिए।
सीजन की चौथी जीत हासिल करने वाली मुंबा के पास 36 प्वाइंट हो गए हैं और वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पुणे को सीजन की पांचवीं जीत मिली है, लेकिन अब भी वे 27 प्वाइंट के साथ 11वें स्थान पर हैं। जयपुर ने सीजन की दूसरी टाई खेलकर सातवां स्थान हासिल किया है। थलाइवाज छठे टाई मैच के साथ आठवें स्थान पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved