• img-fluid

    Pro Kabaddi : पटना ने यूपी को हराया, पुणेरी पलटन ने दर्ज की आठवीं जीत

  • February 03, 2022

    बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 88वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को हराकर अपनी नौवीं जीत हासिल की है। दूसरी तरफ यूपी की यह लगातार चौथी हार है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने यू मुम्बा (U Mumba) को हराकर इस सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मुम्बा की यह पांचवी हार है। आज हुए दोनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।

    मोनू गोयत की गैरमौजूदगी में खेलने उतरी पटना ने शुरुआत से ही यूपी पर दबाव बनाकर रखा। पटना से प्रशांत कुमार राय और सचिन ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके जल्द ही ऑल आउट कर दिया। पहले हॉफ के बाद स्कोर 20-15 से पटना के पक्ष में रहा। दिलचस्प बात यह रही कि यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल पहले हॉफ में मैट पर नहीं उतरे और श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल ने रेडिंग की अगुवाई की।

    दूसरे हॉफ में सुरेंदर गिल की रेडिंग के दम पर यूपी ने अच्छी वापसी की। सुरेंदर के अलावा श्रीकांत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सकी। सचिन के रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन (12 पॉइंट्स) की बदौलत पटना ने यूपी को 37-35 से हरा दिया। मैच समाप्ति से लगभग चार मिनट पहले परदीप मैट पर उतरे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने तीन रेड में तीन पॉइंट्स हासिल किए।

    मैच की पहली रेड में ही असलम इनामदार ने मल्टी पॉइंट्स की रेड करके पलटन को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, मुम्बा की ओर से भी मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। अभिषेक सिंह के रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन की मदद से मुम्बा ने पहले हॉफ में पलटन को एक बार ऑलआउट किया। कड़े मुकाबले के बीच पहले हॉफ के बाद स्कोर 19-18 से मुम्बा के पक्ष में रहा।

    दूसरे हॉफ में पलटन से मोहित गोयत और असलम ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मुकाबले में बनाकर रखा। कड़े मुकाबले के बीच मैच समाप्ति से लगभग तीन मिनट पहले स्कोर 31-31 से बराबरी पर हो गया। दबाव में पलटन ने अच्छा प्रदर्शन करके 36-34 से मैच अपने नाम कर लिया। मुम्बा से अजीत कुमार ने 10 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके।

    Share:

    भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित

    Thu Feb 3 , 2022
    नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला (ODI series against West Indies) से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को झटका लगा है। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी और करीब पांच सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित (Three players and about five support staff corona infected) पाए गए हैं। हालांकि स्टाफ मेम्बर्स से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved