नई दिल्ली। शनिवार को क्रिसमस का दिन प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) में रोमांच से भरा रहा. इस दिन 2 टीमों यूपी योद्धा (UP Yoddha) और पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने 1-1 अंतर से जीत दर्ज की तो वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने 2 अंक से बाजी मारी. बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड, व्हाइटफील्ड में शनिवार को लीग के 8वें सीजन के 3 मुकाबले खेले गए।
यूपी योद्धा ने दिन के पहले मुकाबले में 3 बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को केवल 1 अंक के अंतर से मात दी. नितेश कुमार की कप्तानी वाली टीम यूपी ने 36-35 से जीत दर्ज की. यूपी टीम ने इस तरह सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुकाबले के पहले हाफ में टीम पिछड़ रही थी और तब स्कोर पटना पायरेट्स के पक्ष में 20-17 था. दूसरे हाफ में यूपी ने कमाल के अंदाज में वापसी की. 28वें मिनट में स्कोर 25-25 से बराबर किया जिसके अगले ही मिनट में 26-25 कर दिया. प्रो कबड्डी लीग के इस मुकाबले में फिर कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में यूपी ने शानदार जीत दर्ज की।
यूपी के लिए रेडर प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने सबसे ज्यादा 12 अंक जुटाए और जीत में अहम योगदान दिया. उनके अलावा रेडर सुरेंदर गिल ने 5 अक जोड़े. पटना पायरेट्स के लिए रेडर सचिन ने 10 और प्रशांत कुमार ने 8 अंक हासिल किए.
इसके बाद पुणेरी पलटन ने भी तेलुगु टाइटंस को 1 अंक के अंतर से हराया. पुणेरी पलटन ने 34-33 से मुकाबला जीता. खास बात है कि विशाल भारद्वाज की कप्तानी वाली टीम पुणे पहले हाफ में 14-20 से पिछड़ रही थी. उसने पहले हाफ में रेड से 7, टैकल से 6 और 1 अतिरिक्त अंक हासिल किया. वहीं, टाइटंस ने रेड से 8, टैकल से 4, ऑलआउट से 2 और 6 अतिरिक्त अंक जुटाए. इसके बाद दूसरे हाफ में पुणे ने दमदार वापसी की. उसने इस दौरान कुल 20 अंक हासिल किए जबकि टाइटंस टीम 13 ही अंक जुटा पाई. पुणेरी पलटन ने दूसरे हाफ में रेड से 11, टैकल से 7 और ऑलआउट से 2 अंक बनाए. वहीं. टाइटंस ने रेड से 7, टैकल से 4 और ऑलआउट से 2 अंक जुटाए।
फिर जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 के अंतर से हराया. जयपुर के लिए इस जीत में रेडर अर्जुन देशवाल ने अहम योगदान दिया. उन्होंने 18 अंक जुटाए. खास है कि उन्होंने लगातार दूसरे मैच में सुपर-10 लगाया. जयपुर के कप्तान दीपक हुडा ने भी 10 अंक हासिल किए. वहीं, हरियाणा के लिए विकास खंडोला ने 14 अंक का योगदान दिया. जयपुर ने सीजन की पहली जीत दर्ज की जबकि हरियाणा को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved