नई दिल्ली: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) लीग का आठवां सत्र 22 दिसंबर (22 December) से बेंगलुरू (Bangalore) में शुरू होगा जो दर्शकों (audience) के बिना खेला जाएगा। वीवो प्रो कबड्डी लीग (Vivo Pro Kabaddi League) के आयोजक मशाल स्पोटर्स (Mashal Sports) ने पहले चार दिन 3-3 मैचों कराने का फैसला लिया है।
प्रो कबड्डी लीग आठवां सत्र यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के मैच से शुरू होगा। इसके बाद तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवा से होगा। वहीं यूपी योद्धा की टक्कर गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स से होगी।
कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शेरेटन ग्रांड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल एंड कंवेंशन सेंटर में समूचे आयोजन स्थल को बायो बबल में बदल दिया गया है। सभी 12 टीमें यहीं रहेंगी और खेलेंगी।
7वें सीजन के फाइनल में बंगाल ने दबंग दिल्ली को मात दी थी। कोरोना के कारण पिछले साल प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो पाया था। अब तक 5 टीमें चैंपियन जीत चुकी हैं। पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने सबसे अधिक 3 बार खिताब जीता है।
ऐसा पहली बार होगा जब प्रो-कबड्डी लीग के एक ही दिन में 3 मैच खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे (बेंगलुरु बुल्स vs यू मुंबा), दूसरा 8:30 बजे (तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज) और तीसरा मुकाबला 9:30 बजे (बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा) से खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved