• img-fluid

    Pro Kabaddi: 22 दिसंबर से बेंगलुरू में शुरू हो रहा है प्रो कबड्डी लीग, जानें इस बार क्या है खास?

  • December 15, 2021

    नई दिल्ली: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) लीग का आठवां सत्र 22 दिसंबर (22 December) से बेंगलुरू (Bangalore) में शुरू होगा जो दर्शकों (audience) के बिना खेला जाएगा। वीवो प्रो कबड्डी लीग (Vivo Pro Kabaddi League) के आयोजक मशाल स्पोटर्स (Mashal Sports) ने पहले चार दिन 3-3 मैचों कराने का फैसला लिया है।

    प्रो कबड्डी लीग आठवां सत्र यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के मैच से शुरू होगा। इसके बाद तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवा से होगा। वहीं यूपी योद्धा की टक्कर गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स से होगी।

    कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शेरेटन ग्रांड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल एंड कंवेंशन सेंटर में समूचे आयोजन स्थल को बायो बबल में बदल दिया गया है। सभी 12 टीमें यहीं रहेंगी और खेलेंगी।


    7वें सीजन के फाइनल में बंगाल ने दबंग दिल्ली को मात दी थी। कोरोना के कारण पिछले साल प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो पाया था। अब तक 5 टीमें चैंपियन जीत चुकी हैं। पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने सबसे अधिक 3 बार खिताब जीता है।

    ऐसा पहली बार होगा जब प्रो-कबड्डी लीग के एक ही दिन में 3 मैच खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे (बेंगलुरु बुल्स vs यू मुंबा), दूसरा 8:30 बजे (तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज) और तीसरा मुकाबला 9:30 बजे (बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा) से खेला जाएगा।

    Share:

    आर्यन खान को शुक्रवार को एनसीबी कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं : बॉम्बे हाईकोर्ट

    Wed Dec 15 , 2021
    मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने बॉलीवुड मेगास्टार (Bollywood Megastar) शाहरुख खान के बेटे (Shahrukh Khans son) आर्यन खान (Aryan Khan) को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें हर शुक्रवार (Friday) को एनसीबी कार्यालय में उपस्थित होने (Attend NCB office) की आवश्यकता नहीं (Not Required) है। हाईकोर्ट ने आर्यन की जमानत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved