नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 (Pro Kabaddi League (PKL) 2021-22) सीजन 8 का आज 5वां दिन हैं। 13वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) का स्कोर 24-24 की बराबरी पर रहा। यानी इस सीजन का दूसरा टाई देखने को मिला है। वहीं 14वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) ने शानदार वापसी करते हुए एक पॉइंट के अंतर से बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को मात दी।
प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के इस सीजन में दूसरा टाई देखने को मिला है। पहले दिन ही तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज ने टाई खेला था। अब पांचवें दिन गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखना को मिला। इस कांटे की टक्कर में खेल के अंत तक स्कोर 24-24 की बराबरी पर रहा। दिल्ली के नवीन कुमार 11 पॉइंट्स लेकर सुपर रेडर बने।
बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को आज के दूसरे मुकाबले में 36-35 से हरा दिया है। निश्चित ही ये जीत बुल्स को सिर्फ एक पॉइंट से मिली। लेकिन ये जीत तब मिली जब बुल्स 12-3 से पिछड़ रहे थे। आखिरी मिनट में भी लीड वॉरियर्स के पास थी लेकिन 15 पॉइंट्स लेने वाले बुल्स के कप्तान पवन ने जीत वॉरियर्स के जबड़े से छीन ली। वॉरियर्स के मनिंदर सिंह 17 पॉइंट्स लेकर इस मैच के सुपर रेडर बने।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लें तो दबंग दिल्ली 3 मैच खेली और 2 जीत व एक टाई से साथ टॉप पर है। दिल्ली के कुल 13 पॉइंट्स हैं। वहीं दूसरे नंबर पर है आज दूसरे मैच में हारने वाली बंगाल वॉरियर्स जिसके 3 मैच में 2 जीत और एक हार के साथ 11 पॉइंट्स हैं। वहीं तीसरे स्थान पर है 10 पॉइंट्स के साथ आज की विजेता बेंगलुरु बुल्स। गुजरात जायंट्स 9 पॉइंट्स के साथ चौथे और यू मुम्बा 6 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है।
अभी तक इस सीजन के 14 मुकाबले हो चुके हैं। इस लीग में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि कम अंतर से हारने के कारण उन्होंने दोनों बार 1-1 पॉइंट मिला और ये टीम 2 अंकों के साथ अंक तालिका में 12वें यानी आखिरी स्थान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved