img-fluid

प्रो कबड्डी लीग: दिल्ली ने मुंबा, बेंगलुरु ने तमिल और बंगाल ने गुजरात को हराया

December 25, 2021

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League) के आठवें सीजन के सातवें मैच में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने यू मुंबा (U Mumba) को हराया है। यह इस सीजन दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है। इसके अलावा बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) को भी सीजन की पहली जीत मिल गई है। बेंगलुरु ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को मात दी है। आज हुए आखिरी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वारियर्स (Defending Champion Bengal Warriors) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को मात देते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की है।

दिल्ली और मुंबा के बीच खेला गया मुकाबला पहले हाफ में काफी धीमा रहा। पहला हाफ समाप्त होने तक मुंबा 12-10 के स्कोर से आगे थी। उन्होंने पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले खुद को ऑल आउट होने से बचाया था। दूसरे हाफ में नवीन कुमार के लगातार दूसरे सुपर टेन की बदौलत दिल्ली ने वापसी की और 31-27 से मुकाबला अपने नाम किया। नवीन ने 12 रेड प्वाइंट्स समेत कुल 17 प्वाइंट अपने नाम किए।

सबसे तेज 500 रेड प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी बने नवीन


लीग में अपने 47वें मुकाबले में नवीन ने 500 रेड प्वाइंट्स पूरे किए। वह सबसे तेज 500 रेड प्वाइंट पूरे करने वाले रेडर बन गए हैं। नवीन ने मनिंदर सिंह (56 मैच) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

बेंगलुरु और थलाइवाज के बीच हुए आज के दूसरे मैच के हाफ टाइम तक बेंगलुरु के पास छह अंकों की बढ़त थी। पहले हाफ में डिफेंस का जलवा रहा और दोनों टीमों से मिलाकर 12 प्वाइंट डिफेंस के खाते में गए थे। दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु ने अपनी बढ़त को कायम रखा और दो बार थलाइवाज को ऑल आउट किया। बेंगलुरु की डिफेंस ने 14 तो वहीं थलाइवाज की डिफेंस ने 12 प्वाइंट लिए।

बेंगलुरु के लिए पवन और सौरभ ने किया दमदार प्रदर्शन
बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक नौ रेड प्वाइंट्स लिए। डिफेंस में सौरभ नंदल का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने पांच प्वाइंट लेकर हाई फाइव लगाया।

बंगाल ने 31-28 से गुजरात को हराया
बंगाल और गुजरात के बीच खेला गया मुकाबला भी पहले हाफ में डिफेंस की ओर झुका रहा। पहले हाफ तक बंगाल ने पांच अंकों की बढ़त ले रखी थी और गुजरात के रेडर्स अंक लाने में कठिनाई पा रहे थे दूसरे हाफ में गुजरात ने रेडिंग में भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन डिफेंस में लगातार गलती करने के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा। अंतिम पांच मिनट में मैच रोमांचक हो गया था, लेकिन बंगाल ने संयम बनाए रखा।

गुजरात के राकेश नरवाल ने लगाया सुपर टेन
गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने सबसे अधिक 12 प्वाइंट लिए जिसमें से 11 रेडिंग और एक डिफेंस में आया था। बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट लिए।

Share:

राजस्थान: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत

Sat Dec 25 , 2021
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) के पास भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त (A MiG-21 aircraft crashe) हो गया। जैसलमेर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैम थाना क्षेत्र के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके (Desert National Park localities) में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस दुर्घटना में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved