नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स (Dabang Delhi vs Bengal Warriors ) के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। अंत में टीम ने यह मुकाबला 52-35 से जीता. यानी 17 अंक से बड़ी जीत हासिल की. टीम 18 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। उसने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं बंगाल की यह 4 मैचों में दूसरी हार है. उसने 2 मैच जीते हैं. एक अन्य मैच में यूपी योद्धा बनाम गुजरात जायंट्स (Up Yoddha Gujarat Giants) का मुकाबला 32-32 से टाई रहा. गुजरात ने अब तक एक जीत, एक हार और 2 टाई खेले हैं. यूपी को 4 में से 1 में जीत मिली और 2 मुकाबले गंवाए है. एक मुकाबला टाई खेला है।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 19वें मैच में दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने मौजूदा सीजन में अपना चौथा सुपर-10 लगाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया आज का दूसरा रोचक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।
एकतरफा अंदाज में जीती दिल्ली
दिल्ली ने पहले हॉफ में ही बंगाल को दो बार ऑलआउट करके शुरुआती दबदबा बनाया। युवा रेडर नवीन कुमार के जबरदस्त प्रदर्शन के बीच पहले हॉफ में स्कोर 33-15 से दिल्ली के पक्ष में रहा। दिल्ली के डिफेंस ने बंगाल के स्टार रेडर मनिंदर सिंह को पहले हॉफ में सिर्फ तीन रेड पॉइंट्स ही लेने दिए। वहीं दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने लगातार पॉइंट्स लिए और आखिर में दिल्ली ने 52-35 के बड़े अंतर से मैच जीता।
युवा रेडर नवीन ने लगातार 25वां सुपर-10 लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने आज मुकाबले में सबसे ज्यादा 24 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी विजय ने भी 10 पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ बंगाल से मनिंदर ने दूसरे हॉफ में अच्छा खेल दिखाया और मैच में 16 पॉइंट्स लिए। उनके साथी रेडर सुकेश हेगड़े ने नौ पॉइंट्स लिए। वहीं डिफेंस में आबोजार मेघानी ने चार टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।
टाई रहा गुजरात और यूपी के बीच हुआ मुकाबला
मैच की शुरुआत से ही गुजरात ने आक्रामक खेल दिखाकर यूपी को दबाव में डालकर रखा। गिरीश एर्नक के दमदार डिफेंस के दम पर गुजरात ने पहले हॉफ में यूपी को एक बार ऑलआउट किया। पहले हॉफ के बाद स्कोर 20-14 से गुजरात के पक्ष में रहा। वहीं दूसरे हॉफ में यूपी ने परदीप नरवाल के अच्छे प्रदर्शन से पलटवार किया और गुजरात को एक बार ऑलआउट किया। रोचक मुकाबला 34-34 से टाई रहा।
यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने सुपर-10 लगाते हुए कुल 11 पॉइंट्स लिए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी सुरेंदर गिल ने रेड में पांच पॉइंट्स अर्जित किए। डिफेंस में यूपी के कप्तान नितेश कुमार ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए। गुजरात से राकेश नरवाल ने मैच में सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स रेडिंग में अपने नाम किए। वहीं डिफेंस में गिरीश एर्नक ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved