नई दिल्ली । कोरोना महामारी के कारण दो साल तक स्थगित रहने के बाद प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Vivo Pro Kabaddi 2021) की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है. जिसके लिए सारी तैयारियों करीब-करीब हो चुकी हैं. टीमें भी भिड़ंत के लिए तैयार हैं.
पटना पाइरेट्स कैप्टन प्रशांत कुमार राय (Patna Pirates Captain Prashant Kumar Rai) का कहना है कि इस बार का मैच कई मामलों में बेहतर होने वाला है. जिसमें कई चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी. उन्होंने कहा, कबड्डी लीग के लिए सभी खिलाड़ी बायो बबल में प्रवेश कर चुके हैं और उसी में रहते हुए जमकर तैयारी भी कर रहे हैं. मालूम हो कोरोना संक्रमण के कारण इस बार लीग का आयोजन बायो बबल में कराया जा रहा है.
इस बार लीग के सारे मुकाबले एक ही शहर में होना है. सभी मुकाबले बेंगलुरू में होंगे. देश के किसी और शहर को इस बार आयोजन के लिए शामिल नहीं किया गया है.
दर्शकों के बिना होगा प्रो कबड्डी का आयोजन
प्रो कबड्डी लीग में इस बार दर्शकों की मौजूदगी नहीं होगी. कैप्टन प्रशांत कुमार राय (prashanth kumar rai) ने इस पर कहा कि मैदान में जब दर्शक चीयर्स करते हैं, तो हम खिलाड़ियां में अधिक जोश आता है. लेकिन अच्छी बात है की कोरोना के बाद हम मैदान में जाकर मैच तो खेल पा रहे हैं.
हां, दर्शकों का सामने नहीं होने से हल्का तो अंतर पड़ता ही है. मगर जब चीजें पहले से ही पता हों, तो उसके अनुरूप ही मानसिक रूप से भी तैयारी कर ली जाती है.
उन्होंने बताया, पटना पाइरेट्स की टीम कोच राममेहर सिंह के नेतृत्व में बेहतर तैयारी कर रही है. हमारे लिए यह बड़ी बात है कि तीनों बार के विजेता टीम के कोच हमारे साथ हैं. उनका साथ ही एक अलग जोश देता है.
पटना पाइरेट्स में इस बार टीम कॉम्बिनेशन में अंतर हुआ है. इसका असर खेल पर नहीं होगा. कैप्टन प्रशांत कुमार राय ने कहा कि इस बार हर टीम में खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है.
हमने हाल ही में करीब 15 दिन का अभ्यास सत्र किया है. सभी खिलाड़ी एक दूसरे की खूबी और कमियों के बारे में जानते हैं. हम एक टीम के रूप में बेहतर समन्वय बना रहे हैं. मैच का परिणाम किसी एक खिलाड़ी पर नहीं, बल्कि टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. हमें बेहद खुशी है कि एक टीम के रूप में पटना पाइरेट्स बेहद मजबूत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved