img-fluid

Pro Kabaddi : जयपुर ने गुजरात को हराया, बंगाल और टाइटंस ने खेला टाई

February 08, 2022

बेंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 100वें मुकाबले में सोमवार को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही जयपुर ने अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। जयपुर के लिए यह सीजन की आठवीं जीत है। दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स और तेलुगू टाइटंस (Bengal Warriors and Telugu Titans) ने टाई खेला है। इस टाई के साथ ही बंगाल के प्ले-ऑफ में जाने की राह कठिन हो गई है।


गुजरात बनाम जयपुर
गुजरात बनाम जयपुर मुकाबले के पहले हाफ में जयपुर के पास छह प्वाइंट की बढ़त थी। हाफ समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले गुजरात की टीम ऑल आउट हुई थी। जयपुर के डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ टैकल प्वाइंट लिए थे, लेकिन गुजरात को डिफेंस में केवल तीन प्वाइंट मिले थे। दीपक हूडा ने सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट लिए। गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने पांच रेड प्वाइंट लिए थे।

दूसरे हाफ में 13 मिनट का खेल हुआ था और जयपुर को ऑल आउट करके गुजरात ने स्कोर बराबर कर लिया था। हालांकि, इसके बावजूद जयपुर ने वापसी की और मैच अपने नाम किया। दीपक ने मैच में सबसे अधिक 11 रेड प्वाइंट लिए। जयपुर के चार डिफेंडर्स ने तीन या उससे अधिक टैकल प्वाइंट लिए। गुजरात के लिए परवेश भैंसवाल को सबसे अधिक दो टैकल प्वाइंट मिले।

बंगाल बनाम टाइटंस
बंगाल बनाम टाइटंस मुकाबले के पहले हाफ में बंगाल दो प्वाइंट से आगे थी। बंगाल के लिए मनोज गौड़ा ने सर्वाधिक चार रेड प्वाइंट लिए थे। कप्तान मनिंदर सिंह को केवल तीन ही रेड प्वाइंट मिले थे। अंकित बेनिवाल ने टाइटंस के लिए सबसे अधिक चार रेड प्वाइंट लिए थे। रेडिंग और डिफेंस दोनों में ही दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही थीं और टाइटंस को एक अतिरिक्त प्वाइंट मिला था।

दूसरा हाफ शुरु होते ही बंगाल ऑल आउट हुई और टाइटंस ने चार प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। अंतिम पांच मिनट में मनिंदर ने बंगाल की वापसी कराई और टाइटंस को ऑल आउट दिया। इसके बावजूद अंतिम रेड में टाइटंस ने मैच को टाई करा दिया। मनिंदर ने 11 प्वाइंट लेकर सीजन का 13वां सुपर-10 लगाया। टाइटंस के लिए बेनिवाल ने सबसे अधिक आठ रेड प्वाइंट लिए।

Share:

नये आयकर पोर्टल पर 6.17 करोड़ आईटीआर हुआ दाखिल: आयकर विभाग

Tue Feb 8 , 2022
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) के नये ई-फाइलिंग पोर्टल (new e-filing portal) पर 6 फरवरी, 2022 तक करीब 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (Around 6.17 crore Income Tax Returns (ITRs) filed) किया गया है। इसके साथ ही लगभग 19 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई है। आयकर विभाग ने सोमवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved