img-fluid

Pro Kabaddi : जयपुर ने दिल्ली को हराया, तमिल थलाइवाज ने दर्ज की पांचवी जीत

February 04, 2022

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22:) के 90वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को हराकर इस सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दिल्ली की यह पांचवी हार है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को आसानी से हरा दिया। तमिल की यह मौजूदा सीजन में 15 मैचों के बाद पांचवी जीत है।


पहले मैच में जयपुर ने शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाकर दिल्ली के खिलाफ बढ़त बनाकर रखी। जयपुर के डिफेंस ने दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार को खामोश रखा। चोट के चलते पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाने वाले नवीन बेरंग नजर आए और अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें 19वें मिनट में रिप्लेस कर दिया गया। दूसरी तरफ जयपुर से दीपक हूडा ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके पहले हॉफ के बाद अपनी टीम को 23-15 से बढ़त में रखा।

दूसरे हॉफ में दिल्ली से विजय मलिक ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल करके अपनी टीम की वापसी का प्रयास किया लेकिन उन्हें किसी अन्य साथी का समर्थन नहीं मिल सका। विजय ने मैच में सबसे ज्यादा 16 रेड पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ दीपक हूडा ने भी सुपर-10 लगाकर मैच में 11 रेड पॉइंट्स लिए और जयपुर ने मुकाबला 36-30 से जीत लिया। जयपुर से संदीप ढुल और साहुल कुमार ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए।

वहीं दूसरे मैच में तमिल ने शुरुआत से ही तेलगु के खिलाफ दबाव बनाकर रखा। तेलुगु के कप्तान रोहित कुमार ने रेडिंग में निराश किया और मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गए। दूसरी तरफ तमिल के मनजीत सिंह और अजिंक्य पंवार ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को बढ़त में बनाए रखा। पहले हॉफ की समाप्ति के बाद स्कोर 22-10 से तमिल के पक्ष में रहा।

दूसरे हॉफ में भी तमिल ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया। तमिल के डिफेंडर सागर ने गजब का प्रदर्शन करते हुए नौ टैकल पॉइंट्स लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं तेलुगु के कप्तान रोहित चोट के चलते मैच के 30वें मिनट में रिप्लेस कर दिए गए। तमिल ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 43-25 से जीत लिया। तमिल से रेडिंग में अजिंक्य ने 10 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए।

Share:

CAIT ने राष्ट्रीय ई-कॉमर्स व्यापार पॉलिसी बनाने के लिए 14 सूत्री चार्टर किया जारी

Fri Feb 4 , 2022
– रिटेल व्यापार के 12 बड़े संगठनों ने ई-कॉमर्स पर स्पेशल टास्क फोर्स किया गठित नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने देश में एक सुगठित ई-कॉमर्स व्यापार पॉलिसी (Structured E-commerce Business Policy) बनाने के लिए गुरुवार को एक 14 सूत्री चार्टर जारी किया। कैट ने ई-कॉमर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved