• img-fluid

    Pro Kabaddi : हरियाणा ने यूपी को हराया, बेंगलुरु को मिली सीजन की आठवीं जीत

  • January 24, 2022

    बैंगलुरु। पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के मौजूदा सीजन की अपनी 8वीं जीत दर्ज की और एक बार फिर से तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बेंगलुरु (Bangalore) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 36-31 से मात दी. वहीं, हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने बेहद रोमांचक अंदाज में यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 1 अंक से हरा दिया।


    प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 73वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा को एक प्वाइंट के अंतर से हराया है। इस जीत के साथ ही हरियाणा ने नौवें स्थान से लंबी छलांग लगाते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। आज खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु पहले स्थान पर पहुंच गई है।

    यूपी बनाम हरियाणा
    यूपी बनाम हरियाणा मुकाबले के पहले हाफ में पूरी तरह से डिफेंस का जलवा रहा। हरियाणा की डिफेंस ने दो सुपर टैकल सहित कुल नौ प्वाइंट लिए तो वहीं यूपी की डिफेंस को छह टैकल प्वाइंट्स मिले। रेडिंग में यूपी ने आठ और हरियाणा ने पांच प्वाइंट हासिल किए। पांच प्वाइंट लेकर परदीप नरवाल हाफ के बेस्ट रेडर रहे। यूपी के शुभम कुमार ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।

    दूसरे हाफ में हरियाणा ने नौ प्वाइंट की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर यूपी ने वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। आखिरी रेड से पहले स्कोर 35-35 था, लेकिन विनय ने बोनस लेकर हरियाणा को जीत दिलाई। मैच में डिफेंस को 24 प्वाइंट मिले। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने सुपर-10 लगाया तो वहीं हरियाणा के डिफेंडर जयदीप ने हाई-फाइव लगाया। दोनों टीमों के बीच सीजन की पहली भिड़ंत टाई रही थी।

    टाइटंस बनाम बेंगलुरु
    टाइटंस बनाम बेंगलुरु मुकाबले का पहला हाफ बेंगलुरु के नाम रहा। बेंगलुरु ने पहले हाफ में टाइटंस को एक बार ऑल आउट करके 11 प्वाइंट की बढ़त ले थी। पहले हाफ में दोनों टीमों ने मिलाकर डिफेंस में केवल सात प्वाइंट लिए थे। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 11 रेड प्वाइंट लिए थे। टाइटंस के लिए राकेश गौड़ा ने चार और अंकित बेनिवाल ने तीन रेड प्वाइंट लिए।

    पहले हाफ में लंबे अंतर से पिछड़ने के बाद टाइटंस ने दमदार वापसी की और बेंगलुरु की बढ़त को पांच प्वाइंट से भी नीचे ले आए थे। हालांकि, अंत में बेंगलुरु को पांच प्वाइंट से जीत मिली। टाइटंस के लिए अंकित बेनिवाल ने छह रेड समेत कुल सात प्वाइंट हासिल किए। आकाश चौधरी ने हाई-फाइव लगाया। बेंगलुरु के लिए सौरभ नंदल ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।

    Share:

    अखिलेश की लुकाछुपी से सपा समर्थक हताश

    Mon Jan 24 , 2022
    – विकास सक्सेना चंद हफ्ते पहले तक उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में दमदारी से भाजपा का मुकाबला करते दिख रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव के असमंजस से उनके समर्थक हैरान हैं। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया के कई दिन बीतने के बाद भी बगावत के डर से उन्होंने अपने उम्मीदवारों की सूची तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved